बिजली का ट्रांसफार्मर गिरने से बाधित हुई बिजली, ग्रामीणों ने बिजली घर में पहुंच किया प्रदर्शन

गांव थेह खरक में बिजली का ट्रांसफार्मर गिरने के कारण कई दिन से बिजली की आपूर्ति

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 10:16 PM (IST)
बिजली का ट्रांसफार्मर गिरने से बाधित हुई बिजली, ग्रामीणों ने बिजली घर में पहुंच किया प्रदर्शन
बिजली का ट्रांसफार्मर गिरने से बाधित हुई बिजली, ग्रामीणों ने बिजली घर में पहुंच किया प्रदर्शन

सीवन : गांव थेह खरक में बिजली का ट्रांसफार्मर गिरने के कारण कई दिन से बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई थी। जिस कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले पांच दिनों से गांव में डेरा में बिजली न होने के कारण पानी की भी समस्या पैदा हो गई है। बिजली व्यवस्था को ठीक करवाने और ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए ग्रामीण सीवन के बिजली घर में पहुंचे और एसडीओ से मुलाकात की। एसडीओ ने उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र ही ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा। गांव थेह खरक निवासी बलबीर सिंह, सतनाम सिंह, अमरीक सिंह ने बताया कि नौ अक्टूबर की रात को उनका ट्रांसफार्मर अचानक से गिर गया। इसके बारे में अगले दिन ही सुबह विभाग के जेई को भी सूचित किया गया, लेकिन अभी तक इस विषय में विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। ट्रांसफार्मर के गिरने से बिजली बाधित हो गई जो पिछले पांच दिनों से बंद है और अभी तक चालू नहीं हो पाई है। इसके कारण से गांव में लगभग 25 से 30 घरों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। इन घरों में बिजली न होने के कारण पानी की भी किल्लत हो गई है।

बिजली निगम के एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव थेह खरक में एक ट्रांसफार्मर गिरने के कारण खत्म हो गया था और बिजली बाधित हो गई थी। गांव के लोग ट्रांसफार्मर बदले जाने के लिए मिले थे। उनकी समस्या को देखते हुए गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी