एक लाख रूपये से कम की आय वाले परिवारों की आय बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयास: ईश्वर सिंह

संवाद सहयोगी गुहला-चीका जजपा विधायक ईश्वर सिंह ने सोमवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:45 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:45 PM (IST)
एक लाख रूपये से कम की आय वाले परिवारों की आय बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयास: ईश्वर सिंह
एक लाख रूपये से कम की आय वाले परिवारों की आय बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयास: ईश्वर सिंह

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका : जजपा विधायक ईश्वर सिंह ने सोमवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी खंड कार्यालय में मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना के तहत आयोजित खंड गुहला के दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का शुभारंभ किया। कहा कि इस योजना के तहत उन परिवारों को शामिल किया गया है, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम हैं और उनकी आय को एक लाख 80 हजार रुपये तक पहुंचाना लक्ष्य रहेगा। सरकार की तरफ से तीन फेज में पात्रता निर्धारित की गई है और उसी अनुरूप योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को अंत्योदय मेले से दिया जा रहा है। गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंत्योदय है। यह योजना गरीब उत्थान में मिल का पत्थर साबित होगी, इस योजना के तहत लघु उद्यमियों को बढ़ावा दिया जा सकता है। इस योजना का लक्ष्य पंक्ति में खड़े अंतिम परिवार को आगे लाना है। इसके लिए 57 योजनाएं चिन्हित की गई हैं जो इन परिवारों की आमदनी बढ़ाने में मददगार होंगी।

उन्होंने मेले में लगी विभिन्न विभागों की योजनाओं को दर्शाती स्टाल का अवलोकन किया और वहां पर आए हुए प्रार्थियों से बातचीत की।

एसडीएम नवीन कुमार ने बताया कि मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाएं गए। इन स्टाल पर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। यह मेला सात दिसंबर तक चलेगा।

chat bot
आपका साथी