लॉकडाउन में नहीं घटी कोरोना संक्रमितों की संख्या, मात देने वालों में इजाफा

सात दिन के लॉकडाउन में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या नहीं घटी है। आंकड़ा फिर भी बढ़ा है। हालांकि इन सात दिनों कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जबकि मौतों का आंकड़ा कम न होना भी चिता बढ़ाने वाली बात हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:27 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:27 AM (IST)
लॉकडाउन में नहीं घटी कोरोना संक्रमितों
की संख्या, मात देने वालों में इजाफा
लॉकडाउन में नहीं घटी कोरोना संक्रमितों की संख्या, मात देने वालों में इजाफा

जागरण संवाददाता, कैथल : सात दिन के लॉकडाउन में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या नहीं घटी है। आंकड़ा फिर भी बढ़ा है। हालांकि इन सात दिनों कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जबकि मौतों का आंकड़ा कम न होना भी चिता बढ़ाने वाली बात हैं।

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लॉकडाउन लगाने से पहले सात दिनों में कुल 1043 मरीज कैथल जिले में मिले थे। जबकि 623 लोग ठीक हुए थे। जबकि 26 लोगों की मौत हुई थी।

लॉकडाउन लगने के बाद आंकड़ों में इजाफा हुआ है। लॉकडाउन के दौरान जिले में कुल 1256 मरीज मिले। जबकि 52 लोगों की मौत हुई। इसी प्रकार से 1152 लोग ठीक हुए। ऐसे में सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के बावजूद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पाया है।

बता दें कि सरकार को उम्मीद थी कि शायद सात दिनों में संक्रमित केसों में घटोतरी होगी। परंतु सात दिन बीतने के बावजूद ऐसा नहीं हो पाया है। अप्रैल और मई माह में मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। मई माह में तो पिछले नौ दिनों से छह से ज्यादा मौत रोजाना हो रही है।

पिछले सप्ताह दो दिन में तो 11-11 मौतें एक दिन में हुई हैं। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों की रफ्तार बढ़ी है। कोरोना महामारी का संक्रमण बढ़ने के बावजूद लोग अभी भी गंभीर नहीं है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग लापरवाही बरत रहे हैं। मास्क तक नहीं लगा रहे हैं।

यह है 24 से 30 अप्रैल तक आंकड़ों की स्थित

तिथि संक्रमित केस ठीक हुए संक्रमित केस मौतें

24 अप्रैल 43 134 01 25 अप्रैल 94 101 04 26 अप्रैल 85 113 02 27 अप्रैल 320 23 04 28 अप्रैल 137 75 04 29 अप्रैल 323 176 04 30 अप्रैल 41 89 07 कुल 1043 623 26 यह है 01 से 07 मई तक आंकड़ों की स्थिति तिथि संक्रमित केस ठीक हुए संक्रमित केस मौतें 24 मई 207 235 05 02 मई 230 197 07 03 मई 260 134 11 04 मई 63 140 06 05 मई 132 149 09 06 मई 89 144 05 07 मई 275 153 09 कुल 1256 1156 52

लोगों को किया जा रहा जागरूक

सिविल सर्जन डा. ओमप्रकाश ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों से अपील है कि सरकार की हिदायतों का पालन करें। मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग जरूरी है। घर से तभी निकले जब जरूरी हो। ऐसा करके ही हम कोरोना महामारी की चेन को तोड़ सकेंगे। यह तभी संभव हो पाएगा जब लोग सावधानी बरतेंगे।

chat bot
आपका साथी