डेंगू के 16 नए केस मिले, चार साल का रिकार्ड टूटा, अब तक 162 हुए बीमार

जिले में डेंगू कहर बरपा रहा है। वीरवार को 16 नए केस मिले हैं। अब कुल संख्या 162 तक पहुंच गई है। पिछले चार सालों का रिकार्ड इस बार डेंगू ने तोड़ दिया है। वर्ष 2017 में 157 केस मिले थे वहीं वर्ष 2018 में 31 वर्ष 2019 में छह व वर्ष 2020 में 114 केस डेंगू के मिले थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:37 PM (IST)
डेंगू के 16 नए केस मिले,  चार साल का रिकार्ड टूटा, अब तक 162 हुए बीमार
डेंगू के 16 नए केस मिले, चार साल का रिकार्ड टूटा, अब तक 162 हुए बीमार

जागरण संवाददाता, कैथल : जिले में डेंगू कहर बरपा रहा है। वीरवार को 16 नए केस मिले हैं। अब कुल संख्या 162 तक पहुंच गई है। पिछले चार सालों का रिकार्ड इस बार डेंगू ने तोड़ दिया है। वर्ष 2017 में 157 केस मिले थे, वहीं वर्ष 2018 में 31, वर्ष 2019 में छह व वर्ष 2020 में 114 केस डेंगू के मिले थे। इस साल मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिता बढ़ गई है। स्थिति ये है कि प्लेटलेट्स तक नहीं मिल रहे हैं। शहर के निजी अस्पताल में वायरल बुखार के पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। संदिग्ध डेंगू से अमरगढ़ गामड़ी के एक युवक की चंडीगढ़ के अस्पताल में दो दिन पहले इलाज के दौरान मौत भी हो चुकी है। जिले में अब तक डेंगू के कैथल शहर में 111, कलायत में 21, राजौंद में 14, सीवन में आठ, गुहला में एक, कौल में दो व पूंडरी में छह मामले सामने आए हैं। अब 17 मरीज अस्पताल में दाखिल हैं और नौ मरीजों का ओपीडी पर इलाज चल रहा है। 154 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार बाद दोपहर जारी होगी।

नालियों में बहता पानी बना स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती

जिले में डेंगू मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या ने अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। शहर व गांव में नालियों में बह रहा पानी भी डेंगू मरीजों की संख्या को बढ़ा रहा है। यहां डेंगू का लार्वा भी मिल रहा है। डेंगू का लार्वा पनपने से मच्छर पैदा हो रहे हैं, जो डेंगू केसों को बढ़ा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में नगर परिषद व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब डेंगू के बढ़ते केसों को रोकने के लिए नगर परिषद व जन स्वास्थ्य विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। शहर के सीवन गेट, प्रताप गेट, डोगरा गेट, चंदाना गेट, अमरगढ़ गामड़ी में ज्यादा केस मिले हैं।

जिला जेल में डेंगू की दस्तक, दो केस मिले

डेंगू के 16 नए केस पट्टी अफगान में 33 साल का युवक, अर्जुन नगर में 16 साल की किशोरी, जेल में 60 साल का पुरुष, किठाना में 37 साल का युवक, अर्जुन नगर में 40 साल का व्यक्ति, बात्ता में 37 साल का युवक, अर्जुन नगर में 16 साल का किशोर, 45 साल का व्यक्ति, सुभाष नगर में 23 साल की किशोरी, सीवन गेट में 53 साल का व्यक्ति, दिल्लोंवाली में 20 साल का युवक, बाता में 48 साल का व्यक्ति, ब्राह्मणीवाला में 32 साल का युवक, कमेटी चौक में 29 साल का युवक, जेल में 21 साल का युवक, पट्टी अफगान में 70 साल का बुजुर्ग डेंगू पाजिटिव मिला है। ---------

chat bot
आपका साथी