कोरोना संक्रमण से माता-पिता की मौत होने पर अनाथ हुए बच्चों की जानकारी जुटाने को दो हजार शिक्षकों की लगी ड्यूटियां

जागरण संवाददाता कैथल कोरोना की दूसरी लहर के धीमा होने के बाद अब धीरे-धीरे स्थिति साम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 08:30 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 08:30 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से माता-पिता की मौत होने पर अनाथ हुए बच्चों की जानकारी जुटाने को दो हजार शिक्षकों की लगी ड्यूटियां
कोरोना संक्रमण से माता-पिता की मौत होने पर अनाथ हुए बच्चों की जानकारी जुटाने को दो हजार शिक्षकों की लगी ड्यूटियां

जागरण संवाददाता, कैथल : कोरोना की दूसरी लहर के धीमा होने के बाद अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने लगी है। चार दिन से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है, लेकिन इस महामारी ने कइयों को उनके स्वजनों से छीन लिया। अब प्रधानमंत्री के आदेशों के तहत सरकार द्वारा उन बच्चों को सहायता दी जाएगी, जिनके अभिभावकों की मुत्यु कोरोना महामारी के कारण हुई है। ऐसे में सरकार के आदेशों के तहत अब स्कूलों में कार्यरत अध्यापक इन बच्चों की जानकारी जुटाएंगे। बता दें कि शिक्षा विभाग के आदेशों के तहत सोमवार से स्टाफ सदस्यों ने रोटेशन के आधार पर स्कूलों में आना शुरू किया गया है। इसके तहत स्कूल के परीक्षा परिणाम संबंधित सहित स्कूल के अन्य कार्य होना शुरू हुए हैं। अब सरकार के आदेशों के तहत कोरोना संक्रमण के माता-पिता की मृत्यु वाले परिवारों की भी जानकारी जुटाने का कार्य किया जाना है ताकि अनाथ हुए बच्चों का पता लगा सकें। इसको लेकर शिक्षा विभाग के निदेशालय द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किए गए है। इस पत्र के बाद डीईओ ने दो हजार अध्यापकों की ड्यूटी इस कार्य के लिए लगा दी गई है। ड्रॉप आउट हुए बच्चों की जानकारी जुटाने का भी रखा लक्ष्य

शिक्षा विभाग ने कोरोना महामारी के कारण स्कूलों से ड्रॉप आउट हुए बच्चों की जानकारी जुटाने का भी लक्ष्य रखा है। बता दें कि स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शुरू होने से पहले भी जेबीटी अध्यापकों द्वारा ड्रॉप आउट हुए बच्चों की जानकारी जुटाई गई। परंतु इस बार ड्रॉप आउट हुए बच्चों की जानकारी के साथ अनाथ बच्चों की जानकारी भी शिक्षक जुटाएंगे। सरकार के आदेशों के तहत कोरोना संक्रमण के माता-पिता की मृत्यु वाले परिवारों की भी जानकारी जुटाने के आदेश शिक्षा विभाग को दिए गए हैं। इसके लिए दो हजार अध्यापकों को लगाया गया है। ताकि वह जानकारी प्राप्त कर सकें। जैसे ही आदेश जिला उपायुक्त देंगे, उसके अनुसार शिक्षकों की ड्यूटियां लगाई जाएंगी।

डा. अनिल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, कैथल।

chat bot
आपका साथी