किराना दुकान से ड्राई फ्रूट और नकदी चोरी

जागरण संवाददाता कैथल बलराज नगर कैथल निवासी प्रवीन कुमार की दुकान से चोर देसी घी सहित अन्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 05:33 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 05:33 AM (IST)
किराना दुकान से ड्राई फ्रूट और नकदी चोरी
किराना दुकान से ड्राई फ्रूट और नकदी चोरी

जागरण संवाददाता, कैथल: बलराज नगर कैथल निवासी प्रवीन कुमार की दुकान से चोर देसी घी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए।सिविल लाइन पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 जनवरी की रात को चोरों ने करनाल रोड कैथल पर उसके राविश करियाना स्टोर की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर से 25 किलोग्राम देसी घी, काजू और बादाम 3-3 किलोग्राम और 10 से 15 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। चोरी की घटना उन्हें की सूचना रात को ही मिल गई। इसके बाद पुलिस को सूचित किया। दुकान में सीसीटीवी भी लगा है और कैमरे में चोर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा उसके सामने किचन कार्ट नाम से दुकान है और उसी रात को उस दुकान में भी उसे चोरी होने की सूचना मिली है। सब इंस्पेक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हेरफेर करने के आरोपित पर केस दर्ज

जासं, कैथल : सरगोधा कालोनी कैथल निवासी पारस मित्तल ने सिविल लाइन पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पार्टनर पटेल नगर निवासी अशोक कुमार ने अमानत में खयानत करते हुए उसके साथ धोखा गया है। मित्तल ने बताया कि उसकी मै. श्री बालाजी फुट ट्रेडर्स पिहोवा चौक कैथल के नाम से फर्म थी और इसमें वह दोनों पार्टनर थे। आरोपित अशोक कुमार ने उसे बिना बताए फर्जी फर्मो के माध्यम से उसके चैक व अन्य कागजात प्रयोग कर लिए और बिजनेस में काफी घाटा दिखा दिया। सब इंस्पेक्टर भीम सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपित अशोक कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी