गुहला खंड की पंचायत और ब्लॉक समिति सदस्यों के लिए निकला ड्रा

एसडीएम शशि वसुंधरा की अध्यक्षता में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में खंड गुहला के ग्राम पंचायत सरपंच तथा ब्लॉक समिति सदस्यों के पदों का ड्रा निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 09:11 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 09:11 AM (IST)
गुहला खंड की पंचायत और ब्लॉक  समिति सदस्यों के लिए निकला ड्रा
गुहला खंड की पंचायत और ब्लॉक समिति सदस्यों के लिए निकला ड्रा

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका : एसडीएम शशि वसुंधरा की अध्यक्षता में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में खंड गुहला के ग्राम पंचायत सरपंच तथा ब्लॉक समिति सदस्यों के पदों का ड्रा निकाला। इसमें गांव सींह, रामनगर, बदसूई, भूंसला, पीडल, स्यूमाजरा, भाटिया, बुड्डनपुर गुजरांन सरपंच पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार कसौली, गढ़ी नजीर, बाऊपुर, खेड़ी दाबन व डेरा बाजीगर सरपंच पद महिला अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है।

इसी प्रकार सरौला, मलिकपुर, हंसुमाजरा, गुरूनानक नगर, सुलतानियां करतापुर, नानकपुर, कल्लर माजरा, मस्तगढ़, महमूदपुर, लंडाहेड़ी, छन्ना जटान, भूना, सुलतानियां, बलबेहड़ा, माजरी, गगड़पुर व खम्बेड़ा सरपंच पद सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसके अलावा खंड के सभी सरपंच पदों को सामान्य रखा गया है। एसडीएम ने बताया कि इसके अलावा सभी ग्राम पंचायतों के अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला वर्ग पंचों के लिए भी वार्ड आरक्षित किए गए हैं।

बाक्स-

मैंबर ब्लॉक समिति के पदों का भी ड्रा निकाला

इसमें अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए वार्ड नंबर 2 व 8 को आरक्षित किया गया है। वार्ड नंबर 16 को पिछड़ा वर्ग तथा वार्ड नंबर 4,10,11,18,20 व 22 को सामान्य महिला मैंबर ब्लॉक समिति पद के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार से अनुसूचित जाति के लिए वार्ड नंबर 5,12, 7 व 14 को आरक्षित किया गया है। सामान्य वर्ग के लिए मैंबर ब्लॉक समिति के पद वार्ड नंबर 3, 6, 15, 17,01,09, 13, 19, 21 तथा 23 वार्ड को घोषित किया गया है।

उन्होंने कहा कि खंड गुहला में 66 ग्राम पंचायतें हैं। मैंबर ब्लॉक समिति के 23 पद हैं। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों की टीम खंड के विभिन्न गांवों से आए सरपंच, पंच तथा मौजिज व्यक्तियों की देखरेख में यह ड्रा निकाला गया। इस अवसर पर बीडीपीओ रोजी, ब्लाक समिति के चेयरमैन नेत्रपाल शर्मा, ग्राम सचिव राजकुमार,बलवीर सिंह, प्रमोद,परमवीर, ओम प्रकाश तथा पटवारी सुभाष मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी