गुरु नानक देव का साहित्य सभी के भले और कल्याण के लिए : डा. अनिल कुमार

गुरु नानक देव की जयंती की पूर्व संध्या पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में गुरु नानक देव की जीवनी पर प्रकाश डाला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 06:19 PM (IST)
गुरु नानक देव का साहित्य सभी के भले और कल्याण के लिए : डा. अनिल कुमार
गुरु नानक देव का साहित्य सभी के भले और कल्याण के लिए : डा. अनिल कुमार

जागरण संवाददाता, कैथल : गुरु नानक देव की जयंती की पूर्व संध्या पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में गुरु नानक देव की जीवनी पर प्रकाश डाला। इसी कड़ी में डा. बीआर आंबेडकर राजकीय कालेज में व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजकीय कन्या कालेज चीका के पंजाबी विषय के सहायक प्रोफेसर डा. अनिल कुमार सौदा ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। मुख्य वक्ता व प्राचार्या प्रो. सुनीता अरोड़ा ने गुरु नानक देव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की। डा. अनिल ने कहा कि गुरु नानक देव का साहित्य सभी के भले और कल्याण के लिए है। इस मौके पर मंच संचालन करते हुए प्रो. रामगोपाल ने कहा कि गुरु नानक देव ने सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए सार्थक पहल की। इस मौके पर डा. मीनू गुप्ता, प्रो. गौरव कुमार, प्रो. विरेंद्र सिंह, प्रो. राजकला, प्रो. जसपाल मलिक, प्रो. सुभाष शर्मा, प्रो. मेहर सिंह, प्रो. अभिषेक गोयल, प्रो. सुशील कुमार, प्रो. दिनेश कुमार मौजूद थे। जेवियर्स स्कूल में मनाया गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व

फोटो नंबर : 16

संस, गुहला-चीका : जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व मनाया गया। इस मौके पर स्कूल विद्यार्थियों ने श्री जपु जी साहिब का पाठ किया। स्कूल की तरफ से विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन अलोक बसु राय ने विद्यार्थियों को गुरु नानक देव की शिक्षा पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रिसिपल गुरदीप सिंह, अजीत सिंह, नवजोत सिंह, सिमरनजीत सिंह, दलजीत कौर, अंजलि गोयल, मीनाक्षी मौजूद थी। गुरु नानक देव की शिक्षाएं ही मानव जीवन का सार : गंभीर

फोटो नंबर : 17

कैथल (वि) : डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में गुरु नानक देव की जयंती मनाई गई। इस मौके पर स्कूल में सुखमणि साहिब जी का पाठ किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों के लिए लंगर आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रिसिपल अंजु गंभीर ने कहा कि गुरु नानक देव जी सिख धर्म के पहले गुरु और संस्थापक थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन मानव कल्याण के लिए अर्पित कर दिया। प्रत्येक मनुष्य को मानव कल्याण के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर देना चाहिए। गुरु की महिमा का गुणगान किया

फोटो नंबर : 29

संस, सीवन : गांव कांगथली के माता गुजरी पब्लिक स्कूल में गुरु नानक देव की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालक हरजीत सिंह व परविद्र कौर ने की। कार्यक्रम की शुरुआत छोटे बच्चों ने गुरु मंत्र बोलकर की। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने शब्द कीर्तन के माध्यम से गुरु की महिमा का गुणगान किया। स्कूल संचालक हरजीत सिंह ने गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत लंगर का आयोजन किया गया,। जिसमें विद्यार्थियों व अध्यापकों सहित अन्य संगत ने प्रसाद ग्रहण किया।

chat bot
आपका साथी