गलियों में जमा हो रहा सीवरेज का गंदा पानी, लोगों में रोष

संवाद सहयोगी कलायत सीवरेज प्रणाली में कोताही करने वाले अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ने व

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:30 AM (IST)
गलियों में जमा हो रहा सीवरेज का गंदा पानी, लोगों में रोष
गलियों में जमा हो रहा सीवरेज का गंदा पानी, लोगों में रोष

संवाद सहयोगी, कलायत : सीवरेज प्रणाली में कोताही करने वाले अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। शहर वासियों ने घरों और गलियों जमा गंदे पानी का आइना स्वयं जन स्वास्थ्य विभाग को दिखाने का निर्णय लिया है। प्रभावित क्षेत्र के लोग गंदे पानी से भरे बर्तनों की कतार कलायत स्थित जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में लगाएंगे। राव पट्टी में सीवरेज ठप्प होने के कारण घरों-गलियों में जमा पानी से क्षुब्ध लोगों ने यह ऐलान किया है। विमला, डिपल, मनीषा, पूनम, ओमी, लाभ सिंह, रतन सिंह, काला राणा, पाला राम ने बताया कि लंबे समय से सीवरेज ओवरफ्लो होकर गंदा पानी घरों में और गली में ठाठे मार रहा है। आवासीय क्षेत्रों में जीना मुहाल बना है। राव पट्टी के साथ-साथ नगर के कुछ दूसरे आवासीय इलाकों की यह स्थिति बनी है। सीवरेज लाइन की सफाई और समस्या का समाधान बारे कई बार जन स्वास्थ्य विभाग को अवगत करवाया जा चुका है, कोई समाधान नहीं हुआ है। बॉक्स प्राथमिकता से किया जाएगा समस्या का समाधान जन स्वास्थ्य विभाग के एसई अशोक कुमार खंडूजा ने कहा कि कलायत में ओवरफ्लो सीवरेज की समस्या उनके संज्ञान में है। समस्या समाधान को लेकर कार्यकारी अभियंता को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शीघ्रता से समस्या का समाधान किया जाएगा। बॉक्स दे चुके हैं अधिकारियों को निर्देश एसडीएम डा. संजय कुमार निरंतर कलायत की पानी निकासी और सीवरेज प्रणाली को लेकर संजीदगी का परिचय देते आए हैं। स्वयं मौका मुआयना करते हुए जन स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को समस्या हल के निर्देश दिए थे। --------

chat bot
आपका साथी