राजौंद से चंडीगढ़ के लिए सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर मिलेगी सीधी बस सेवा

राजौंद से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। सुबह पांच बजकर बीस मिनट पर सीधे बस सेवा चलाई गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:02 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:02 AM (IST)
राजौंद से चंडीगढ़ के लिए सुबह पांच बजकर  20 मिनट पर मिलेगी सीधी बस सेवा
राजौंद से चंडीगढ़ के लिए सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर मिलेगी सीधी बस सेवा

संवाद सहयोगी, राजौंद:

राजौंद से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। सुबह पांच बजकर बीस मिनट पर सीधे बस सेवा चलाई गई हैं। बता दें कि तीन जून से चंडीगढ़ के लिए यात्रियों को कैथल जाना पड़ रहा था, अब राजौंद से सीधे आ जा सकेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि चंडीगढ़ जाने के लिए सुबह सवा छह बजे से पहले कोई भी बस सेवा नहीं थी। जिससे उन्हें चंडीगढ़ जाने के लिए पहले कैथल जाना पड़ता था और फिर चंडीगढ़ के लिए बस पकड़नी पड़ती थी। जिससे यात्रियों के समय बर्बाद हो रहा था। ग्रामीण संदीप, रामकुमार, किशन, प्रताप, लखविद्र ने बताया कि विभाग द्वारा शुरू की गई यह बस सेवा उनके लिए फायदेमंद साबित होगी। रोडवेज विभाग के आभारी है।

मेरा पानी-मेरी विरासत योजना का उठाएं लाभ : डीसी

जासं, कैथल : डीसी प्रदीप दहिया ने जिला के किसानों से हरियाणा सरकार की मेरा पानी-मेरी विरासत योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पानी की बचत करने के उद्देश्य से सरकार ने यह योजना क्रियान्वित की है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत धान की वैकल्पिक फसल की खेती करने वाले किसानों को 7000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को धान के स्थान पर वैकल्पिक फसलों का उत्पादन करना होगा। इन वैकल्पिक फसलों में कपास, मक्का, अरहर, मूंग, मौठ, उड़द, सोयाबीन, गवार, तिल, मूंगफली, खरीफ प्याज और सभी खरीफ चारा फसल शामिल है। उन्होंने कहा कि पिछले खरीफ सीजन के दौरान मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत फसल विविधीकरण को अपनाने वाले किसानों को इस वर्ष भी योजना के तहत प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है। लेकिन इसके लिए संबंधित किसानों को खेत में धान की बजाए वैकल्पिक फसलों की बुवाई का कार्य जारी रखना होगा।

chat bot
आपका साथी