हलके में करोड़ों रुपये से करवाए जा रहे हैं विकास कार्य : गोलन

गांव हाबड़ी के लोग गांव में मंडी बनाने तथा अन्य विकास कार्यों पर चर्चा करने के लिए हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन से पंचकूला स्थित निवास पर मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:51 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:51 AM (IST)
हलके में करोड़ों रुपये से करवाए जा रहे हैं विकास कार्य : गोलन
हलके में करोड़ों रुपये से करवाए जा रहे हैं विकास कार्य : गोलन

संवाद सहयोगी, पूंडरी : गांव हाबड़ी के लोग गांव में मंडी बनाने तथा अन्य विकास कार्यों पर चर्चा करने के लिए हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन से पंचकूला स्थित निवास पर मुलाकात की। चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि गांव हाबड़ी की मंडी बनाने की इस लंबित मांग को जल्द ही पूरा करवाएंगे। इसके अलावा गांव में छोटे साहेब जादे के नाम से बनाया जा रहा मुख्य गेट द्वार भी जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा गांव अन्य विकास कार्य करवाने के लिए ग्रामीणों के सहयोग से एक प्लान तैयार करवाया जाएगा, ताकि गांव में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाए जा सके।

चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि पूंडरी हलके में बिजली, पानी, सीवरेज व अन्य प्रबंधों को लेकर करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं। इसके अलावा तीर्थाें का जीर्णोद्धार का कार्य भी काफी तेजी से करवाए जा रहे हैं। गत दिनों पूंडरक तीर्थ के जीर्णोद्धार पर जाकर निरीक्षण भी किया था। तीर्थ पर जारी सभी कार्यों की पूरी निगरानी की जा रही है। यदि कार्याे से संबंधित कोई भी लापरवाही मिलती है तो संबंधित फर्म के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लाईटें लगवाई जाएंगी, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों के तहत विकास कार्य पूरे करवाए जाएंगे। इस मौके पर कुलदीप सिंह, हरिद्र सिंह, विरेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, जोगिद्र सिंह, रम्मी, रणजीत सिंह, रोशन लाल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी