सरकार की नीतियों के विरोध में 12 दिसंबर को होगा प्रदर्शन : रामपाल

कैथल (वि) सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कमेटी के आह्वान पर सरकार की नीतियों के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:38 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:38 PM (IST)
सरकार की नीतियों के विरोध में 12 दिसंबर को होगा प्रदर्शन : रामपाल
सरकार की नीतियों के विरोध में 12 दिसंबर को होगा प्रदर्शन : रामपाल

कैथल (वि) : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कमेटी के आह्वान पर सरकार की नीतियों के विरुद्ध 12 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर ब्लाक प्रधान रामकुमार की अध्यक्षता में भवन निर्माण, राजस्व विभाग, सिविल सर्जन कार्यालय, सिचाई विभाग में कर्मचारियों के साथ बैठक की गई। मंच संचालन जिला सहसचिव ओमपाल भाल ने किया। रामपाल शर्मा और शिवचरण ने बताया कि 12 दिसंबर को विभिन्न विभागों के कर्मचारी जवाहर पार्क में एकत्रित होंगे। वहां से प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय जाएंगे। मुख्य मांग बर्खास्त कर्मचारियों की सेवा बहाली, सार्वजनिक विभागों का विस्तार करने, सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, समान काम-समान वेतन, पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मुख्य मांगें हैं। इस मौके पर जयप्रकाश, कृष्ण, मियां सिंह, सतीश कुमार, विनोद कुमार, मदन मोहन, ईश्वर, सुखविद्र सिंह, दलबीर सिंह, बलवंत शर्मा मौजूद थे।

-----------------

संगठन नेताओं के साथ तय की प्रदर्शन की रणनीति

फोटो संख्या : 27

संस, कलायत : उपमंडल नागरिक अस्पताल में सर्व कर्मचारी संघ की ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक हुई। 26 सूत्रीय मांगों को लेकर 12 दिसंबर को प्रस्तावित हल्ला बोल प्रदर्शन को लेकर रणनीति तय की गई। अध्यक्षता ब्लाक प्रधान राज सिंह और मंच संचालन ब्लाक सचिव रमेश ने किया। मुख्य वक्ता के तौर पर जिला सहसचिव सुरेश उचाना मौजूद रहे। सुरेश ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा नहीं कर रही है। अगर जल्द ही सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो प्रदेश भर के कर्मचारी एकत्रित होकर बड़े आंदोलन का ऐलान करेंगे। इस मौके पर फूल सिंह, राजेश, सुमित, अनुज कुमार, नरेश मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी