15 अप्रैल तक कार्रवाई न करने पर किया जाएगा प्रदर्शन : स्वराज सिंह

ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन द्वारा बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता के नाम नोटिस जारी कर 15 अप्रैल तक कार्रवाई करने का समय दिया है। कार्रवाई न करने की सूरत में प्रदर्शन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:52 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:52 AM (IST)
15 अप्रैल तक कार्रवाई न करने पर किया जाएगा प्रदर्शन : स्वराज सिंह
15 अप्रैल तक कार्रवाई न करने पर किया जाएगा प्रदर्शन : स्वराज सिंह

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका : ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन द्वारा बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता के नाम नोटिस जारी कर 15 अप्रैल तक कार्रवाई करने का समय दिया है। कार्रवाई न करने की सूरत में प्रदर्शन किया जाएगा। यह चेतावनी कर्मचारियों द्वारा किए गए प्रदर्शन के माध्यम से दी गई। प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनिट प्रधान स्वराज सिंह व मंच का संचालन राकेश कुमार ने किया। इस दौरान राज्य सचिव अभिषेक शर्मा भी मौजूद थे। यूनिट प्रधान स्वराज सिंह ने बताया कि उपमंडल अधिकारी चीका ने ऑफिस ऑर्डर नंबर-एक के मार्फत एक अप्रैल को कर्मचारियों की समस्याओं को देखते हुए 14 टेक्निकल लाइनमैन एएलएम कर्मचारियों को उनके पद के अनुसार फील्ड में शिकायत केंद्रों पर लगा दिया, लेकिन 14 टेक्निकल लाइनमैन कर्मचारियों में से कुछ कर्मचारियों ने अपने आर्डर नोट करके शिकायत केंद्रों पर अपना कार्यभार संभाल लिया। कर्मचारियों ने कहा कि अधिकारियों द्वारा आज तक उन पर कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की गई, इसीलिए कर्मचारियों ने आज रोष प्रदर्शन करते हुए कार्यकारी अभियंता गुहला को नोटिस दिया की जल्द से जल्द ऑफिस ऑर्डर नंबर-एक लागू करवाया जाए। इस मौके पर रोशन लाल, प्रदीप मोगा, कुलदीप शर्मा जेई, सुभाष एएफएम, पारस एफएम, महेंद्र एएफएम, विजयपाल जेई सब यूनिट प्रधान सीनू बेनीवाल, धर्मवीर सिंह, गुरमीत रंगा, संदीप सैनी, सचिन पूनिया, कमल शर्मा, राजीव मौजूद रहे।

व्यापारियों ने की विधायक रणधीर गोलन के काम की समीक्षा

संवाद सहयोगी, पूंडरी : व्यापार मंडल फतेहपुर-पूंडरी की बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान रामपाल लाकड़ा नंबरदार ने की। बैठक में जहां व्यापारियों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। वहीं, व्यापार मंडल द्वारा आगे करवाए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा भी तैयार की गई। व्यापारियों ने बैठक में विधायक रणधीर गोलन की ओर से करवाए जा रहे कामों की समीक्षा की।

बैठक के दौरान व्यापार मंडल ने पिछले छह साल से बंद पड़ी लाइटों को ठीक और पार्क का निर्माण करवाने के लिए विधायक रणधीर गोलन का आभार जताया। प्रधान रामपाल लाकरा ने कहा कि हलका विधायक विकास करवाने में लगे हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यापार मंडल का अगला कार्य अब नालों की सफाई करवाना, शौचालय बनवाना, डायरेक्टरी बनवाना, दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटवाना व चौकीदार की व्यवस्था करना रहेगा। इस मौके पर महासचिव जोगिद्र जोगी, उप प्रधान, रघुवीर फौजी करोड़ा वाले, लाला प्रवीण गर्ग, रमेश पंडीर, लाला सुभाष गर्ग शिमला वाले, प्रेस सचिव अमित तलवार, कार्यकारिणी सदस्यों में श्याम लाल गर्ग, राम कुमार तंवर, विजय सैनी, विक्की भारद्वाज मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी