सीवन में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए बाइपास बनाने की मांग

संवाद सहयोगी सीवन नगर में बाजार में भीड़-भाड़ बढ़ने और नगर के बीच में डिवाइडर बनने क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:06 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:06 PM (IST)
सीवन में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए बाइपास बनाने की मांग
सीवन में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए बाइपास बनाने की मांग

संवाद सहयोगी, सीवन : नगर में बाजार में भीड़-भाड़ बढ़ने और नगर के बीच में डिवाइडर बनने के बाद से बाजार संकरे हो गए हैं। इसके कारण से हर समय वाहनों का जाम कैथल-पटियाला मुख्य मार्ग पर नगर के बीच में देखने को मिलता है। नगर के बीच में जाम की स्थिति होने के कारण लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि नगर के बाहर से एक बाइपास निकाल दिया जाए तो इस परेशानी का समाधान हो सकता है। नगर की मुख्य सड़क पर ही तीन बड़े बैंक, सरकारी स्कूल, निजी चिकित्सालय, खंड विकास एवं पंचायत व नगरपालिका कार्यालय, पुलिस थाना, स्थित हैं। खंड के 46 गांवों के लोग अपने अपने काम के लिए नगर में आते हैं। ऐसे में सभी कार्यालयों के बाहर लोग अपने अपने वाहन खड़े करते हैं जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। नगरवासी बलजीत, सोनू कथूरिया, राकेश सरदाना, विजय सरदाना, डा. गुलशन नागपाल, जरनैल सिंह, राज कुमार वधवा, जितेंद्र सरदाना, राजू बिकानेर, पुरुषोत्त्म सिंह, गुरमेल सिंह, राजेंद्र सैनी का कहना है कि दिन भर नगर में मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है। यदि नगर के बाहर से एक बाईपास निकाला जाए तो इस समस्या का स्थायी समाधान निकल सकता है। इससे बड़े और भारी वाहनों को नगर के बीच में आने की आवश्यकता नहीं होगी और नगर में जाम भी नहीं लगेगा।

chat bot
आपका साथी