दिल्ली रूट फिर बहाल, रोडवेज की 11 बसें चली, तीन मई से थी बंद

जागरण संवाददाता कैथल सरकार की ओर से लाकडाउन में छूट देने के बाद दिल्ली रूट पर रो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 09:39 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:39 AM (IST)
दिल्ली रूट फिर बहाल, रोडवेज की 11 बसें चली, तीन मई से थी बंद
दिल्ली रूट फिर बहाल, रोडवेज की 11 बसें चली, तीन मई से थी बंद

जागरण संवाददाता, कैथल : सरकार की ओर से लाकडाउन में छूट देने के बाद दिल्ली रूट पर रोडवेज विभाग ने शुक्रवार से बसों का संचालन कर दिया है। इस रूट पर अब रोजाना दो बजकर 40 मिनट तक बसें मिलेगी। यात्रियों को दिल्ली से आने जाने में परेशानी नहीं होगी। बता दें कि तीन मई से दिल्ली जाने वाली बस सेवा बंद पड़ी थी। यात्रियों को परेशानी हो रही थी। उन्होंने मांग की थी कि इन बसों का संचालन किया जाए ताकि दिल्ली से लोग रोजाना आ जा सकें। 11 बसों का किया संचालन

छूट के बाद डिपो की तरफ से 11 बसों का संचालन किया गया है। इन बसों में मास्क के बिना बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभी 50 प्रतिशत यात्री लेकर ही बसें जाएगी। 26 यात्री बस में सफर तय कर सकते हैं। विभाग की आमदनी को भी इजाफा होगा। किलोमीटर स्कीम की 23 बसें पड़ी है बंद

किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली बसें अभी बंद हैं। बस संचालकों का कहना है कि निजी व रोडवेज की बसों को चला दिया गया है, लेकिन अब तक किलोमीटर की बसों को चलाया नहीं जा रहा है। इससे संचालकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। किलोमीटर स्कीम के तहत डिपो में 23 रोडवेज की बसें है। जो विभिन्न रूटों पर चलती हैं। दिल्ली से कैथल रूट की समय सारिणी

सुबह से शुरुआत

5 बजकर 30 मिनट

6: 00 बजे

6 बजकर 40 मिनट

7 बजकर 30 मिनट

8 बजकर 20 मिनट

9 बजकर 20 मिनट

10 बजकर 20 मिनट

10 बजकर 40 मिनट

11 बजकर 20 मिनट

12 बजकर 20 मिनट

01 बजकर 40 मिनट

02 बजकर 40 मिनट दो बजकर 40 मिनट तक मिलेगी दिल्ली के लिए बस

दिल्ली रूट पर बसों का संचालन दो बजकर 40 मिनट तक कर दिया है। दिल्ली रूट पर यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। लोगों की तरफ से बस चलाने की कई दिन से मांग आ रही थी, अब बसों का चला दिया गया है।

-कमलजीत टीएम रोडवेज, कैथल।

chat bot
आपका साथी