सड़क हादसे में घायल युवती की इलाज के दौरान मौत

शनिवार को अंबाला रोड पर हुए सड़क हादसे में घायल हुई तीन युवतियों में से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक युवती की पहचान 22 वर्षीय सोनिया निवासी गांव बाबा लदाना के रूप में हुई है। युवती के पिता सत्यनारायण शर्मा ब्राह्मण धर्मशाला कैथल के मंदिर में पुजारी हैं। अब वे परिवार सहित गांधी नगर कैथल में किराए के मकान में रह रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 07:48 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 07:48 AM (IST)
सड़क हादसे में घायल युवती की इलाज के दौरान मौत
सड़क हादसे में घायल युवती की इलाज के दौरान मौत

जागरण संवाददाता, कैथल : शनिवार को अंबाला रोड पर हुए सड़क हादसे में घायल हुई तीन युवतियों में से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक युवती की पहचान 22 वर्षीय सोनिया निवासी गांव बाबा लदाना के रूप में हुई है। युवती के पिता सत्यनारायण शर्मा ब्राह्मण धर्मशाला कैथल के मंदिर में पुजारी हैं। अब वे परिवार सहित गांधी नगर कैथल में किराए के मकान में रह रहे हैं। सोनिया बीसीए करने के बाद आरकेएसडी कॉलेज में कंप्यूटर आपरेटर की नौकरी करती थी। शनिवार शाम को वह ड्यूटी खत्म होने के बाद अपनी सहेली आशा व आस्था के साथ अपने घर लौट रही थी। रास्ते में एक कार चालक ने लापरवाही व तेजगति से कार को चलाते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था। हादसे में सोनिया के अलावा आशा व आस्था को भी चोट आई थी, जिनका निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा है। सत्यनारायण ने पुलिस को बताया कि वह उसकी बेटी को लेने कॉलेज जा पहुंच गया था, लेकिन वह अपनी सहेलियों के साथ स्कूटी पर बैठ गई थी। वह भी उनके पीछे ही चल रहा था। हादसा उसकी आंखों के सामने ही हुआ। जांच अधिकारी एएसआइ बिजेंद्र ¨सह ने बताया कि घायल युवतियां बयान देने की हालात में नहीं है। सोनिया के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी