डीसी ने किया नागरिक अस्पताल का दौरा, आक्सीजन प्लांट का कार्य जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता कैथल डीसी प्रदीप दहिया ने बुधवार को नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 09:22 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 09:22 AM (IST)
डीसी ने किया नागरिक अस्पताल का दौरा, आक्सीजन प्लांट का कार्य जल्द पूरा करने के दिए निर्देश
डीसी ने किया नागरिक अस्पताल का दौरा, आक्सीजन प्लांट का कार्य जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, कैथल : डीसी प्रदीप दहिया ने बुधवार को नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में बन रहे आक्सीजन प्लांट को लेकर सीएमओ व अन्य संबंधित अधिकारियों को जून के आखिर तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला में पांच ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत है, जिनमें से एक नागरिक अस्पताल में बन रहा है, बाकि 4 कलायत, गुहला, कौल व पूंडरी में बनाए जाने हैं। नागरिक अस्पताल में बन रहे पीएसए प्लांट में इलेक्ट्रिसिटी व प्लांट का कार्य लंबित है, जिसको जून के आखिर तक कर लिया जाएगा। कलायत में पीएसए प्लांट का 30 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। गुहला व कौल में डीआरडीओ की तरफ से प्लांट बनाए जाने हैं, जबकि सीएचसी पूंडरी में सांसद निधि कोष से 50 लाख रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। निरीक्षण के दौरान डीसी ने उमंग सेंटर में जाकर चल रहे स्वास्थ्य सेवाओं की फीडबैक ली। डीसी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि हलके बुखार होने वाले व्यक्तियों के कोरोना टैस्ट करवाना भी सुनिश्चित करें। इस मौके पर नगराधीश अमित कुमार, सीएमओ डा. शैलेंद्र शैली, डा. ओमप्रकाश, डा. रेनू चावला व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। अब सुबह आठ से दो बजे तक ओपीडी

कोरोना महामारी को देखते हुए ओपीडी का समय कम किया गया था। पहले सुबह नौ बजे से 11 बजे तक थी। मंगलवार से ओपीडी का समय बढ़ा दिया है। सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ओपीडी है। पहे दिन 387 लोगों ने ओपीडी में पहुंचकर बीमारियों की जांच करवाई। वीरवार को 400 के करीब लोग जांच के लिए पहुंचे। डीसी ने निर्देश देते हुए कहा के गर्मी के इस मौसम में चिकित्सक ओपीडी में मौजूद रहें, ताकि लोगों को जांच व इलाज को लेकर दिक्कत न आए। कोरोना महामारी और ब्लैक फंगस को लेकर भी किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। अब संक्रमण भले ही कम हो गया हो, लेकिन खत्म नहीं हुआ है। सावधानी बरतने की जरूरत है। अस्पताल में आने वाले लोग मास्क का प्रयोग व दो गज की दूरी का पालन करें।

chat bot
आपका साथी