परिवार पहचान पत्र के इनकम व जाति वेरिफिकेशन कार्य में लाएं तेजी : डीसी

डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि जिले में बने हुए परिवार पहचान पत्र के इनकम और जाति वेरिफिकेशन में तेजीं लाएं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:50 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:50 AM (IST)
परिवार पहचान पत्र के इनकम व जाति वेरिफिकेशन कार्य में लाएं तेजी : डीसी
परिवार पहचान पत्र के इनकम व जाति वेरिफिकेशन कार्य में लाएं तेजी : डीसी

जागरण संवाददाता, कैथल: डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि जिले में बने हुए परिवार पहचान पत्र के इनकम वेरिफिकेशन का कार्य चल रहा है। सभी बूथों पर टीम लीडर, वॉलंटियर्स, सामाजिक कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई हैं, जो आय प्रमाण की जांच कर रही है। जिला में 13 हजार 577 परिवारों में से 10 हजार 887 परिवारों इनकम वेरिफिकेशन कार्य पूरा किया जा चुका है, जो 79.82 फीसद है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे इस कार्य को जल्द पूरा करें ताकि लाभार्थियों का लाभ प्रदान किया जा सके।

डीसी प्रदीप दहिया ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जिन व्यक्तियों ने परिवार पहचान पत्र में जाति का ब्यौरा दिया, भविष्य में उन्हें जाति प्रमाण-पत्र के लिए अलग आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि आनलाइन जाति प्रमाण-पत्र ले सकेंगे। कास्ट वेरिफिकेशन भी हो रही

जिला में परिवार पहचान पत्र के कास्ट वेरिफिकेशन का कार्य भी चल रहा है, जिसके तहत एक लाख 34 हजार 462 परिवारों में से 31 हजार 203 परिवारों को वेरिफाई किया गया है। डीसी ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि इस कार्य में तेजी लाकर कार्य पूरा करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जिले में 24 हजार 519 परिवार ऐसे हैं, जिन्होंने अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट नहीं करवाया है, जिससे उनका परिवार पहचान पत्र अधूरा है। डीसी ने कहा कि ये सभी परिवार अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में पहुंचकर अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाएं। इसके आधार पर ही सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। 91.59 प्रतिशत परिवार अपडेट

जिले में कुल दो लाख 91 हजार 389 परिवार में से दो लाख 66 हजार 870 अपडेट हो चुके हैं। जो कि 91.59 प्रतिशत है। बाकि रहे 24 हजार 519 परिवार जल्दी से अपना कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाएं। सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी लोगों को जागरूक करें। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में परिवार पहचान पत्र बनाने व अपडेशन का कार्य सीएससी यानि कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किया जा रहा है। आमजन सीएससी में जाकर फ्री में परिवार पहचान पत्र बनवा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी