जिले के 14 हजार जरूरतमंदों को 14.13 करोड़ रुपये का दिया लाभ : उपायुक्त

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत जिला के 14 हजार 100 जरूरतमंदों को 14 करोड़ 13 लाख रुपये का लाभ प्रदान किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:31 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 04:31 PM (IST)
जिले के 14 हजार जरूरतमंदों को 14.13 करोड़ रुपये का दिया लाभ : उपायुक्त
जिले के 14 हजार जरूरतमंदों को 14.13 करोड़ रुपये का दिया लाभ : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, कैथल : उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत जिला के 14 हजार 100 जरूरतमंदों को 14 करोड़ 13 लाख रुपये का लाभ प्रदान किया गया है। इस योजना से जिला के 79 हजार 121 परिवार आयुष्मान योजना से जुड़े हुए हैं, इनमें 58 हजार 421 ग्रामीण क्षेत्र में व 20 हजार 700 शहरी क्षेत्र में हैं। इस योजना के तहत प्रति परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त में स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है। इसके लिए पैनल पर लिए गए निजी अस्पतालों, सरकारी अस्पतालों, कामन सर्विस सेंटर में आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे हैं, जोकि 15 अक्टूबर तक आपके द्वार आयुष्मान पखवाड़ा के तहत बनाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान मित्र द्वारा मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान योजना के तहत असहाय परिवारों की बीमारियों का मुफ्त में इलाज करवाया जाता है। वर्ष 2018 में शुरू हुई थी योजना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवंबर 2018 में असहाय परिवारों की बीमारियों का फ्री में इलाज करने के लिए लागू की थी। कुछ परिवार गरीबी के कारण अपनी बीमारियों का इलाज करवाने में असमर्थ थे, इलाज पर होने वाले महंगे खर्चो की वजह से ये परिवार गरीबी और कर्ज के दलदल में गहरे धंसते जा रहे थे। प्रधानमंत्री ने आयुष्मान योजना को शुरू करके उनको कर्ज के दलदल में धंसने से बचाया है। इस योजना के तहत 2011 में हुए सामाजिक-आर्थिक जातीय जनगणना पर चयनित किया गया था। यदि इन परिवारों में 2011 के बाद विवाह अथवा जन्म के माध्यम से किसी नए सदस्य का आगमन होता है तो वह भी इस योजना का लाभार्थी है, जिसके लिए जन्म प्रमाण पत्र व विवाह प्रमाण-पत्र देकर योजना में शामिल हो सकता है। योजना के तहत जिले के 17 अस्पताल पैनल पर

इस योजना के तहत जिला कैथल के 17 अस्पताल पैनल पर हैं। इनमें 7 सरकारी व 10 निजी अस्पताल हैं। सरकारी अस्पतालों में जिला नागरिक अस्पताल कैथल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलायत, सीवन, गुहला, राजौंद, पूंडरी व कौल तथा निजी अस्पतालों में शाह अस्पताल, सिग्नस अस्पताल, जयपुर अस्पताल, जयप्रकाश, कंसल, मित्तल, गणपति, जनता, कीर्ति व जैन अस्पताल शामिल है। कोई भी लाभार्थी इन अस्पतालों में जाकर अपना आयुष्मान भारत कार्ड दिखाकर इलाज करवा सकता है। सरकार द्वारा 1400 से अधिक पैकेज इस योजना के तहत बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी