आइटीआइ में दाखिले के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई, अब विद्यार्थी 21 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

मिशन एडमिशन के तहत जिले की आइटीआइ में दाखिला प्रक्रिया जारी है। बता दें कि इस बार आइटीआइ में अभी तक दाखिला प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 06:12 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 06:12 PM (IST)
आइटीआइ में दाखिले के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई, अब विद्यार्थी 21 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
आइटीआइ में दाखिले के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई, अब विद्यार्थी 21 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

जागरण संवाददाता, कैथल : मिशन एडमिशन के तहत जिले की आइटीआइ में दाखिला प्रक्रिया जारी है। बता दें कि इस बार आइटीआइ में अभी तक दाखिला प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। जबकि संबंधित विभाग द्वारा इस बार पांच मेरिट लिस्ट जारी की जानी हैं। अब तक राजकीय आइटीआइ कैथल में सबसे अधिक 800 विद्यार्थियों द्वारा दाखिला लिया जा चुका है। आइटीआइ के जिला नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला के लिए नए आवेदन फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। बता दें कि पहले विभाग द्वारा पांचवीं मेरिट लिस्ट का शेडयूल जारी नहीं किया गया था। जबकि आवेदन करने का समय 37 नवंबर तक का निर्धारित किया गया था। अब आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर नया शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके बाद दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी विभाग की वेबसाइट आइटीआइ हरियाणा एडमिशन डाट एनआइसी डाट इन पर 21 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। मच्छाल ने बताया कि आवेदक 21 नवंबर को पांचवें मेरिट लिस्ट की सीटें पोर्टल पर देख सकते हैं। 22 व 23 नवंबर को प्राथमिकताओं में संशोधन के लिए पोर्टल खोला जाएगा। 24 नवंबर को सीट अलाटमेंट होगी व 24 से 26 नवंबर तक प्रशिक्षुओं के दस्तावेजों की फिजिकल वेरिफिकेशन की जाएगी। उन्होंने बताया कि पांचवीं मेरिट लिस्ट में किसी प्रकार का आरक्षण लागू नहीं होगा। दाखिला मेरिट के आधार पर होगा। उन्होंने दाखिले के इच्छुक आवेदकों से आह्वान किया कि वे निर्धारित तिथि से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं, ताकि वह आइटीआइ में अपनी मनपसंद कोर्स में दाखिला ले सकें।

chat bot
आपका साथी