एसपी ने पुलिसकर्मी को किया सम्मानित

कैथल पुलिस विभाग में सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार की टीम को एसपी लोकेंद्र सिंह ने पांच हजार रुपये व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस टीम ने हत्या के एक मामले में बेहतरीन कार्य करते हुए ठोस साक्ष्य एकत्र किए और केस को अंजाम तक पहुंचाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 08:05 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 08:05 AM (IST)
एसपी ने पुलिसकर्मी को किया सम्मानित
एसपी ने पुलिसकर्मी को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, कैथल : पुलिस विभाग में सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार की टीम को एसपी लोकेंद्र सिंह ने पांच हजार रुपये व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस टीम ने हत्या के एक मामले में बेहतरीन कार्य करते हुए ठोस साक्ष्य एकत्र किए और केस को अंजाम तक पहुंचाया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर निवासी ट्रक चालक रणजीत सिंह की पंजाब क्षेत्र में हत्या करके 80 हजार रुपये लूटने के बाद शव को खुर्द-बुर्द करने के मामले में पांच फरवरी 2018 को सीआइए-वन में नियुक्त एएसआइ रमेश कुमार हाल चौकी प्रभारी संगतपुरा व हेड कांस्टेबल नरेश कुमार की टीम द्वारा आरोपित ट्रक चालक रिकू कुमार व परिचालक रवि कुमार दोनों निवासी सीवन को गिरफ्तार करके ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया था।

इस मामले में 22 फरवरी को उपरोक्त दोनों आरोपितों को अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश हुकम सिंह की अदालत ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास व प्रत्येक दोषी 17,500 रुपए का सजा सुनाई थी। एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि इसी प्रकार बेहतरीन अनुसंधान सहित किसी भी क्षेत्र में निष्ठापूर्वक कर्तव्यपरायणता करके उम्दा प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को आगे भी इसी प्रकार सम्मानित किया जाता रहेगा।

एसपी ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण को लेकर पुलिस सतर्क बरत रही है। पुलिसकर्मी दिन रात लोगों की सुरक्षा में जुटे हैं। जो पुलिसकर्मी विभाग में उम्दा कार्य करेंगे उन्हें मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। समाज में अपराधियों का भय पैदा नहीं होने देंगे। जांच कार्य में पारदर्शिता बरती जाएगी। कोई व्यक्ति थाने में आकर शिकायत दर्ज करवा सकता है।

chat bot
आपका साथी