22 स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ बंपर टीकाकरण 1100 कर्मियों को लगी वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को 22 स्वास्थ्य केंद्रों पर 1100 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। 1500 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 06:37 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 06:37 AM (IST)
22 स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ बंपर टीकाकरण
  1100 कर्मियों को लगी वैक्सीन
22 स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ बंपर टीकाकरण 1100 कर्मियों को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, कैथल : स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को 22 स्वास्थ्य केंद्रों पर 1100 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। 1500 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा हुआ था। केंद्रों में सबसे ज्यादा शहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 104 तो सबसे कम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्योड़क में कोरोना वैक्सीन लगी। सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक कोरोना वैक्सीन लगाई गई। मंगलवार को अवकाश के चलते वैक्सीन नहीं लगेगी। बुधवार को पांच सेंटर वैक्सीन को लेकर बनाए जाएंगे। शहर में एक तो चार सेंटर गांव में बनाए जाएंगे। पहले चरण में 3900 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 2960 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

इन सेंटरों पर लगी कोरोना वैक्सीन

जिले में सिविल अस्पताल कैथल में 65, राजकीय स्कूल कमेटी चौक में 104, राजकीय स्कूल शक्ति नगर में 55, सीएचसी गुहला में 20, राजकीय स्कूल खरकां 41, पीएचसी कांगथली 85, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कौल 26, पीएचसी रसीना में 49, राजकीय स्कूल टीक में 17, आर्य पब्लिक स्कूल पूंडरी में 78, राजकीय स्कूल हाबड़ी में 40, राजकीय स्कूल पाई में 27, राजकीय स्कूल कलायत में 68, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बालू में 65, राजकीय स्कूल बाता में 51, राजकीय स्कूल देवबन में 51, राजकीय स्कूल सीवन में 80, राजकीय स्कूल पाडला में 15, राजकीय स्कूल क्योड़क में छह, राजकीय स्कूल जाखौली में 30, सीएचसी राजौंद में 70, राजकीय स्कूल किठाना में 58 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना वैक्सीन लगाई।

वर्जन : अब तक 2960 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी

जिला सिविल सर्जन डा. ओमप्रकाश ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है। अब तक 2960 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सोमवार को 22 सेंटरों पर 1100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। बुधवार को भी वैक्सीन का कार्य होगा। इसके लिए पांच सेंटर बनाए गए हैं। स्वास्थ्य कर्मियों से अपील है कि वैक्सीन लगवाने के कार्य में सहयोग करते हुए आगे आएं। वैक्सीन लगवाकर ही हम कोरोना महामारी को फैलने से रोक सकते हैं। ------------

chat bot
आपका साथी