जिले में कोरोना संक्रमण के दो मरीज मिले

कैथल जिले में वीरवार को कोरोना के दो केस मिले हैं। अब कुल मरीजों की संख्या तीन हजार 931 तक पहुंच गई है। अब तक तीन हजार 849 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 45 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है तो अब 28 लोग कोरोना संक्रमित हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:29 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:29 AM (IST)
जिले में कोरोना संक्रमण के दो मरीज मिले
जिले में कोरोना संक्रमण के दो मरीज मिले

जागरण संवाददाता, कैथल : जिले में वीरवार को कोरोना के दो केस मिले हैं। अब कुल मरीजों की संख्या तीन हजार 931 तक पहुंच गई है। अब तक तीन हजार 849 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 45 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है तो अब 28 लोग कोरोना संक्रमित हैं। दो लोग जो कोरोना संक्रमित मिले हैं, उन्हें आइसोलेट कर दिया है। सिविल सर्जन डा. ओेमप्रकाश ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है। जहां केस मिलते हैं, वहां का दौरा करते हुए लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर सतर्क किया जाता है। लोगों से अपील है कि सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए कोरोना से बचाव को लेकर सावधानी बरते। मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें। छोटे बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें। जागरूक रहकर ही हम कोरोना को फैलने से रोक सकते हैं।

सिविल सर्जन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। इसे रोकना जरूरी है। मास्क लगा कर और दो गज दूरी बना कर इस महामारी को फैलने से हम रोक सकते हैं। कोरोना को लेकर सतर्कता बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि खासकर स्कूल खुल गए हैं। बच्चों में यह महामारी न फैले इसका विशेष ध्यान रखना होगा। अब तक 45 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 28 लोग कोरोना संक्रमित हैं। दो लोग जो कोरोना संक्रमित मिले हैं, उन्हें आइसोलेट कर दिया है। जिला प्रशासन से अपील है इस मामले में सख्ती बरते। बिना मास्क के घूमने वालों का चालान करे।

chat bot
आपका साथी