कोरोना के 35 नए केस मिले, 35 हुए स्वस्थ, चार की मौत

जागरण संवाददाता कैथल जिले में कोरोना मरीजों का संक्रमण कम हो रहा है लेकिन मौतों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 09:41 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 09:41 AM (IST)
कोरोना के 35 नए केस मिले, 35 हुए स्वस्थ, चार की मौत
कोरोना के 35 नए केस मिले, 35 हुए स्वस्थ, चार की मौत

जागरण संवाददाता, कैथल : जिले में कोरोना मरीजों का संक्रमण कम हो रहा है, लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी बढ़ रहा है। बुधवार को चार लोगों की कोरोना महामारी से मौत हुई। अब मौतों का आंकड़ा 303 तक पहुंच गया है। बुधवार को 35 नए केस मिले हैं और 35 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। जहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10832 तक पहुंच गया है, वहीं 10 हजार 52 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। अब 477 मरीज कोरोना संक्रमित हैं, इनमें से 33 मरीज सिविल अस्पताल में व 385 मरीज होम आइसोलेट हैं। अन्य मरीज शाह, सिग्नस व जिले से बाहर इलाज करवा रहे हैं। 92.7 फीसद रिकवरी रेट पहुंच गया है। बुधवार को चार लोगों की मौत हुई। इसमें एक पुरुष व तीन महिलाएं शामिल हैं। एक मरीज का इलाज जिला से बाहर चल रहा था। उन्होंने बताया कि मृतकों में बंदराना निवासी 65 महिला, 60 वर्षीय ककेहड़ी निवासी महिला जिनका इलाज जिला के नागरिक अस्पताल में चल रहा था। इसी प्रकार कैथल निवासी 51 वर्षीय महिला मृतको में शामिल है। ये है वैक्सीनेशन की स्थिति

जिला में अभी तक 1 लाख 78 हजार 834 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। 1 लाख 52 हजार 66 व्यक्तियों को पहली डोज व 26 हजार 768 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगी है। 10 हजार 860 हेल्थ केयर वर्कर्स, 7 हजार 197 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 43 हजार 807 व्यक्ति व 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 1 लाख 16 हजार 970 व्यक्ति शामिल है। बुधवार को कुल 3074 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। अब स्टॉक के तौर पर 11 हजार 580 वैक्सीन उपलब्ध है। इसमें से 5 हजार 610 कोविशिल्ड व 5 हजार 970 कोवैक्सीन है। कैथल में ऑक्सीजन प्लांट जल्द हो जाएगा तैयार : डीसी सुजान सिंह

जासं, कैथल : बुधवार को डीसी सुजान सिंह ने सिविल सर्जन डा. शैलेंद्र कुमार के साथ बैठक की। डीसी ने कहा कि जिला में कोरोना पॉजिटिव केसों में दिन-प्रतिदिन कमी हो रही है, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के आशंका के मद्देनजर इससे निपटने के लिए तैयारियों से संबंधित सीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जिसके लिए पीड्रियटिक इंटेसिव केयर यूनिट तैयार करके जरूरत अनुसार बाल रोग विशेषज्ञ व अन्य सहायक स्टाफ की डिमांड महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा पंचकूला को भेजने व अन्य जरूरी सामान की उपलब्धता पर कार्रवाई करने के आदेश भी दिए। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि आइसोलेशन वार्ड के हेल्प डेस्क पर मरीजों के परिजनों को मरीज के स्वास्थ्य के बारे में सूचना तुरंत उपलब्ध करवाई जाए। जिले में ऑक्सीजन की व्यवस्था पर कहा कि कैथल में ऑक्सीजन प्लांट जून के आखिरी सप्ताह तक तैयार हो जाएगा। राजौंद में 255 लोगों की जांच की

संस, राजौंद : सीएचसी राजौंद के तहत आने वाले जाखौली, किठाना व करोड़ा में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 255 लोगों की कोरोना जांच की गई। एंटीजन किट से की गई जांच में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एसएमओ डा. संदीप सिंह ने बताया कि 153 लोगों की एंटीजन किट से कोरोना जांच की। इसमें गांव किठाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 32 लोगों की जांच हुई। गांव जाखौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 71 लोगों की जांच हुई। गांव करोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत आने गांव सेरधा में बने सेंटर में 12 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई। इसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा 102 लोगों के आरटीपीसीआर से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है। राजौंद 89 लोगों के सैंपल भेजे है, जबकि गांव किठाना से 13 लोगाों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिनकी रिपोर्ट एक या दो दिन में आएगी। 31 मई को भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट में राजौंद की 11 वर्षीय लड़की कोरोना पॉजिटिव मिली है। जिसे होम आइसोलेट कर दिया है। 220 को लगी वैक्सीन

संस, राजौंद : सीवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा कोरोना वैक्सीन लोगों को लगाने के लिए पिछले लगभग चार माह से कैम्प लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को भी सीवन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विशेष वैक्सीनेशन शिविर लगा। स्वास्थ्य केन्द्र सीवन के चिकित्सा अधिकारी डा. हरकीरत ने बताया कि 1 मई से 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को भी कोरोना की वैक्सीन लगाने का कार्य चल रहा है। बुधवार को शिविर में 18 से 44 वर्ष की आयु के 220 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई।

chat bot
आपका साथी