आरोही स्कूल में लगे ठेका कर्मचारी यूनियन ने मांगों को लेकर शिक्षामंत्री के नाम डीईओ को सौंपा ज्ञापन

आरोही स्कूल में लगे ठेका कर्मचारी यूनियन की जिला कमेटी का छह दिवसीय प्रदर्शन जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:10 AM (IST)
आरोही स्कूल में लगे ठेका कर्मचारी यूनियन ने मांगों को लेकर शिक्षामंत्री के नाम डीईओ को सौंपा ज्ञापन
आरोही स्कूल में लगे ठेका कर्मचारी यूनियन ने मांगों को लेकर शिक्षामंत्री के नाम डीईओ को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, कैथल : आरोही स्कूल में लगे ठेका कर्मचारी यूनियन की जिला कमेटी का छह सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल में विनोद कुमार, तरसेम, अशोक कुमार, रोहताश, दिलबाग व हिशम सिंह शामिल रहे, जिन्होंने डीईओ के माध्यम से शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर के नाम ज्ञापन सौंपा। यूनियन के जिला प्रधान विनोद कुमार ने कहा कि आरोही स्कूलों में ठेका के कर्मचारी करीब सात साल से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। परंतु प्रदेश सरकार ने अभी तक तक इन कर्मचारियों की कोई सुध नही ली है। हास्टल में कार्यरत ठेका कर्मचारियों की प्रदेश भर के अनेक जिलों में पिछले ठेकेदारों की ओर से करीब तीन महीनों से वेतन भुगतान नही किया गया है और न ही पीएफ का पैसा कर्मचारियों के खाते में डाला गया। उन्होंने यह भी बताया कि हर वर्ष नए ठेकेदार को ठेका दिए जाने के कारण उनकी नौकरी जाने का भय बना रहता है। दूसरा, बढ़ती महंगाई के दौर में इन कर्मचारियों को मात्र एक महीने में 11 हजार रुपये ही वेतन मिलता है, जो काफी कम है। प्रधान विनोद ने कहा कि हमने शिक्षामंत्री के समक्ष 10 मांगो को उठाया हैं। जिसमें प्रमुख तौर पर आरोही स्कूल व होस्टलों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के बकाया वेतन का तुरंत भुगतान करने, ईएसआइ कार्ड की सुविधा सभी कर्मचारियों को देने, न्यूनतम वेतन कम से कम 24 हजार रुपये लागू करने सहित कई अन्य मांगें शामिल हैं।

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने मांगों को लेकर जताया रोष आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने जिला नागरिक अस्पताल में एकत्रित होकर रोष जताया। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान जरनैल सिंह ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं और ना ही इनकी हाजिरी लगवाई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर जनरल द्वारा बार-बार पत्र निकालने के बावजूद अधिकारियों और ठेकेदारों पर कोई असर नहीं पड़ रहा। यदि समय रहते इन कर्मचारियों की हाजिरी लगाकर वेतन नहीं दिया गया तो स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगा। कोरोना महामारी में कर्मचारी काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार इन कर्मचारियों को स्थाई रोजगार देने की बजाए इसे भी छीन रही है। संघ के खंड प्रधान रामकुमार, सचिव शिवदत्त, नरेश कुमार, बलकार सिंह ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द ठेके पर लगे कर्मचारियों की हाजिरी लगाए। कर्मचारियों का वेतन समय पर दिया जाए।

chat bot
आपका साथी