तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य पर डाल रहा बुरा असर: कौशिक

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 09:35 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 09:35 AM (IST)
तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य पर 
डाल रहा बुरा असर: कौशिक
तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य पर डाल रहा बुरा असर: कौशिक

संवाद सहयोगी, पूंडरी :

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खंड प्रभारी डीपीइ कोमल कौशिक के नेतृत्व में सोसाइटी के सदस्यों ने लोगों खासकर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले मजदूरों को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों से कहा कि इसके सेवन से कैंसर जैसी कई जानलेवा बीमारियां हो सकती है। तंबाकू के हर पैकेट पर भी ये चेतावनी साफ शब्दों में लिखी गई है, इतना ही नहीं आज की युवा पीढ़ी भी बहुत तेजी से तंबाकू, पान मसाला, सुपारी व गुटका आदि के मकड़जाल में फंसती जा रही है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। इसी खतरे को भांपते हुए इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन की जो थीम है वह भी युवाओं पर केंद्रित की गई है। हम सब को मिलकर युवाओं को तंबाकू में निकोटिन का उपयोग करने से रोकना है। काउंसलर दीपक कौशिक ने कहा कि लोग तंबाकू के उत्पादों पर लिखी हुई चेतावनी को नजर अंदाज कर धड़ल्ले से इसका सेवन करते हैं वे अपने साथ-साथ दूसरों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ करते है और वातावरण को भी प्रदूषित करते हैं। इसमें फेफड़ों का कैंसर,लीवर कैंसर, मुंह का कैंसर, डायबिटीज का खतरा, महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर व हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियां पैदा हो रही हैं।

chat bot
आपका साथी