बिजली निगम के खुले दरबार में हंगामा, अधिकारियों से गाली-गलौज, केस दर्ज

जागरण संवाददाता, कैथल : बिजली निगम की तरफ से गांव मटौर में खुला दरबार लगबिजली निगम की तरफ से गांव मटौर में खुला दरबार लगाया गया। इस दौरान गांव के एक युवक ने वहां आकर हंगामा करना शुरू कर दिया। यहां तक सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए अधिकारियों से गाली-गलौच किया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 11:33 PM (IST)
बिजली निगम के खुले दरबार में हंगामा,  अधिकारियों से गाली-गलौज, केस दर्ज
बिजली निगम के खुले दरबार में हंगामा, अधिकारियों से गाली-गलौज, केस दर्ज

जागरण संवाददाता, कैथल :

बिजली निगम की तरफ से गांव मटौर में खुला दरबार लगाया गया। इस दौरान गांव के एक युवक ने वहां आकर हंगामा करना शुरू कर दिया। यहां तक सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए अधिकारियों से गाली-गलौच किया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में बिजली निगम के एसडीओ भारत भूषण ने आरोप लगाया कि 16 जनवरी को वे बिजली निगम की तरफ से अधीक्षक अभियंता बीएस रंगा, कार्यकारी अभियंता भूपेंद्र ¨सह व अन्य अधिकारियों की अध्यक्षता में गांव के अंदर खुला दरबार लगाया गया। इसमें लोगों को बिजली बिल माफी योजना के बारे में जानकारी दी गई। ग्रामीणों को इस योजना के बारे में विस्तार से बताया। आरोप है कि जब विभागीय अधिकारी लोगों को योजनाओं के बारे में बता रहे थे तो सुनील उर्फ सोनी वहां आया। आरोपित ने अधिकारियों को गालियां देनी शुरू कर दी। जब रोकने के प्रयास किया तो सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।

बाक्स- जांच की जा रही

मामले के जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल कुलदीप ¨सह ने बताया कि पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है। -------------

chat bot
आपका साथी