दिनभर छाए रहे बादल, शाम के समय हुई बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठंड

जागरण संवाददाता कैथल वीरवार को दूसरे दिन भी आसमान में पूरा दिन बादल छाए रहे। जबकि श

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 11:19 PM (IST)
दिनभर छाए रहे बादल, शाम के समय हुई बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठंड
दिनभर छाए रहे बादल, शाम के समय हुई बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठंड

जागरण संवाददाता, कैथल : वीरवार को दूसरे दिन भी आसमान में पूरा दिन बादल छाए रहे। जबकि शाम छह बजे के बाद बूंदाबांदी शुरू हुई। बादलों के बाद हुई बूंदाबांदी के बाद अधिकतम तापमान कम रहा। बूंदाबांदी के बाद भी एयर क्वालिटी इंडेक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह बुधवार से अधिक रहा। इस दौरान एयर क्वालिटी इंडेक्स 318 दर्ज किया गया। दिसंबर महीना शुरू होते ही ठंड भी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार छह दिसंबर तक बरसात होने की संभावना बनी रहेगी। इस दौरान धूप नहीं निकलेगी। वीरवार को भी अधिकतम तापमान 22 डिग्री न्यूनतम तापमान दस डिग्री दर्ज किया गया। इस समय होने वाली बरसात से सब्जियों व गेहूं की फसल को कोई नुकसान नहीं है। इसमें केवल फायदा ही होगा। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बरसात होने से पाला होगा। जिससे गेहूं की फसल में फुटाव शुरू होगा और पैदावार अच्छी होने की संभावना बनेगी। चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार के अधीन कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य समन्वयक डा. रमेश चंद वर्मा ने बताया कि दिसंबर माह में ठंड लगातार बढ़ेगी। अगले तीन दिन तक लगातार बरसात होने की संभावना है। दस दिसंबर के बाद पाला पड़ेगा। जिससे किसानों को उनके खेतों में उगाई गई गेहूं की फसल को काफी फायदा मिलेगा। वर्मा ने कहा कि बरसात के संभावना के चलते किसान अपने खेतों में सिचाई न न करें।

सूर्य देव के नहीं हो रहे दर्शन संस, राजौंद : नगर में पिछले दो दिनों से सूर्य देव के दर्शन नहीं हो रहे। जिससे सर्दी बढ़ रही है। लोगों का रुख अब गर्म कपड़ों की तरफ बढ़ने लगा। दो दिन पहले दिन में धूप निकलने से सर्दी रात को ही ज्यादा होती थी। परंतु पिछले दो दिन से धूप न निकलने से पूरा दिन ठंडा मौसम ठंडा रहा। उधर, कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगेती गेहूं की फसल के लिए यह मौसम फायदेमंद रहेगा। गेहूं की फसल को सर्दी की जरूरत रहती है। इसलिए सर्दी फसल के लिए फायदेमंद है।

chat bot
आपका साथी