वैक्सीनेशन सेंटर में ही टूट रहा कोविड प्रोटोकाल , बिना मास्क रहते हैं कर्मचारी

सिविल सर्जन डा. शैलेंद्र ममगाईं शैली ने वीरवार को पुराना अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 05:12 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 05:12 AM (IST)
वैक्सीनेशन सेंटर में ही टूट रहा कोविड प्रोटोकाल , बिना मास्क रहते हैं कर्मचारी
वैक्सीनेशन सेंटर में ही टूट रहा कोविड प्रोटोकाल , बिना मास्क रहते हैं कर्मचारी

जागरण संवाददाता, कैथल : सिविल सर्जन डा. शैलेंद्र ममगाईं शैली ने वीरवार को पुराना अस्पताल स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर भी बनाया गया है। लोगों की भीड़ के चलते यहां दो गज की दूरी का भी लोगों को ध्यान नहीं था। सिविल सर्जन को सेंटर में बिना मास्क स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन लगाते मिले और कई कर्मचारी आराम फरामते दिखे। वहीं सेंटर में पीने के पानी की समस्या व पंखे भी नहीं थे। ऐसे में टीकाकरण के लिए लोगों को परेशानी होती है। लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सिविल सर्जन को समस्याएं बताई। इस पर सिविल सर्जन ने सेंटर में कार्यरत स्टाफ को फटकार लगाई। इसके बाद यहां बनाए गए डिलीवरी सेंटर का भी निरीक्षण किया। यहां साफ-सफाई का अभाव नजर आया। इसपर उन्होंने कर्मचारियों को नियमित रूप से सफाई करने के निर्देश जारी किए। डा.शैलेंद्र शैली ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही किसी भी रूप में सहन नहीं की जाएगी। जांच व इलाज के लिए आने वाले लोगों की सुनवाई प्राथमिकता के साथ हो। खराब पंखों को ठीक करवाया जाए और जहां पंखे नहीं हैं वहां पंखों की व्यवस्था की जाए। पेयजल की समस्या को भी दूर किया जाए। सिफारिश वालों को पहले मिल जाता है नंबर

वैक्सीन लगवाने आए लोगों ने सिविल सर्जन के समक्ष शिकायत रखी। लोगों ने उन्हें बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए सिफारिश लगवाई जा रही है। सुबह से लाइनों में खड़े लोग तो इंतजार करते रहते हैं, जो सिफारिश लगवाकर आते हैं वह मिनटों में वैक्सीन लगवाकर चले जाते हैं। इसी तरह एक व्यक्ति ने बताया कि पीने का पानी नहीं है। इस कारण काफी परेशानी आती है। सिविल सर्जन ने लोगों की समस्या सुनी और स्टाफ को निर्देश दिए की इस तरह की समस्याओं को दूर किया जाए। सिविल सर्जन ने कोरोना वैक्सीन स्टोर का भी निरीक्षण किया। वैक्सीनेशन के कार्य ने पकड़ी रफ्तार

जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विभाग की तरफ से 20 हजार लोगों को एक दिन में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन करीब 11 हजार 807 वैक्सीन लग पाई। इसमें पिछड़ने के बाद विभाग अब रोजाना स्वास्थ्य केंद्रों सहित सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से हेल्थ कैंप लगाकर वैक्सीनेशन के कार्य को बढ़ा रहा है। छुट्टी के दिन भी कोरोना वैक्सीन शिविर लगाए जा रहे हैं। बलराज नगर स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से अंबाला रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर में वैक्सीन शिविर लगाया गया।

chat bot
आपका साथी