पुलिस ने 945 वाहनों के चालान और 20 वाहनों को किया जब्त

सिटी थाना पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के खिलाफ अभियान चलाते हुए चालान किया। इस दौरान नियमों की अनदेखी करने वाले 945 चालकों के चालान व बिना कागजात के 20 वाहन जब्त किए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jun 2019 10:36 AM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 10:36 AM (IST)
पुलिस ने 945 वाहनों के चालान  और 20 वाहनों को किया जब्त
पुलिस ने 945 वाहनों के चालान और 20 वाहनों को किया जब्त

जागरण संवाददाता, कैथल :

सिटी थाना पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के खिलाफ अभियान चलाते हुए चालान किया। इस दौरान नियमों की अनदेखी करने वाले 945 चालकों के चालान व बिना कागजात के 20 वाहन जब्त किए।

इस मुहिम के तहत हेलमेट के बिना सफर कर रहे चालकों को हेलमेंट खरीदने के लिए समय दिया गया। 116 चालक ने हेलमेट खरीदे। कई वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। सिटी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि हेलमेंट लगाने के लिए वाहन चालकों को प्रेरित किया गया। इस दौरान बताया गया कि बिना हेलमेट के चलने से सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है। इसलिए सभी चालक दो पहिया वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें।

थाना प्रबंधक ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर मुख्तयार सिंह की अगुवाई में यातायात पुलिस ने 318 हेलमेट चालान, 82 अन्य चालान सहित कुल 402 वाहनों के चालान व दो वाहन जब्त किए गए, जबकि दो चालकों को हेलमेट लाने उपरांत चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। -----------

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी