मुख्यमंत्री ने की 1100 करोड़ रुपये से अधिक के राहत पैकेज की घोषणा : गुर्जर

जागरण संवाददाता कैथल भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ढांड ने 1100 करोड़ रुपये के राहत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 09:40 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:40 AM (IST)
मुख्यमंत्री ने की 1100 करोड़ रुपये से अधिक के राहत पैकेज की घोषणा : गुर्जर
मुख्यमंत्री ने की 1100 करोड़ रुपये से अधिक के राहत पैकेज की घोषणा : गुर्जर

जागरण संवाददाता, कैथल : भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ढांड ने 1100 करोड़ रुपये के राहत पैकेज देने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है। गुर्जर ने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के कारण आर्थिक गतिविधियों पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस राहत पैकेज की घोषणा की। इसके तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए 12 लाख परिवारों के लिए 600 करोड़ रुपये रखे गए हैं। ऐसे सभी परिवारों को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा छोटे दुकानदारों के लिए भी 150 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा के साथ ही, ई-ट्रैक्टर खरीदने वाले 600 किसानों को 25 प्रतिशत छूट प्रदान करने की भी घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि ई-ट्रैक्टर पर दी जाने वाली छूट का लाभ 600 किसानों को दिया जाएगा। इसके लिए 30 सितंबर 2021 तक ई-ट्रैक्टर बुक करवाने वाले किसान यह लाभ पाने के पात्र होंगे। आशा वर्कर्स, एनएचएम के तहत लगे कर्मचारियों के परिवारों को पांच हजार रुपये देने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने बीपीएल परिवारों के 18 से 50 वर्ष तक की आयु के सदस्य की कोरोना के कारण मृत्यु होने पर दो लाख रुपये एक्सग्रेशिया अनुदान देने की घोषणा की थी। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी राज रमन दीक्षित, आदित्य भारद्वाज, राम शर्मा, देवी दयाल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी