जमीन बेचकर धोखाधड़ी करने पर केस दर्ज

जासं कैथल हुडा विभाग की तरफ से एक्वायर की हुई जमीन के स्थान पर दूसरी जमीन दिखाकर बेच

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 09:41 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:41 AM (IST)
जमीन बेचकर धोखाधड़ी करने पर केस दर्ज
जमीन बेचकर धोखाधड़ी करने पर केस दर्ज

जासं, कैथल : हुडा विभाग की तरफ से एक्वायर की हुई जमीन के स्थान पर दूसरी जमीन दिखाकर बेचने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ सिटी थाने में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में गांव कोटड़ा निवासी सत्येंद्र ने शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि वर्ष 2012 में आरोपित बल्ली और श्यामलाल ने बताया कि अंबाला रोड सेक्टर 21 की तरफ से प्लाट बिकाऊ है। उन्होंने आरोपितों पर विश्वास करके प्लाट ले लिया। अब कुछ दिन पहले ही पता चला कि जो प्लाट उसे दिया गया था, उसे हुडा विभाग ने एक्वायर किया हुआ है। आरोपितों ने उससे सात लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। जांच अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी