स्क्रैप बेचने के बहाने बुलाकर कोल्ड ड्रिक में नशीला पदार्थ पिलाकर दो लाख ले गए बदमाश

स्क्रैप का काम करने वाले अमरगढ़ गामड़ी निवासी एक व्यक्ति को कोल्ड ड्रिक में नशीला पदार्थ पिलाकर दो लाख पांच हजार रुपये लेकर तीन युवक फरार हो गए। सिटी थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:34 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:34 AM (IST)
स्क्रैप बेचने के बहाने बुलाकर कोल्ड ड्रिक में नशीला पदार्थ पिलाकर दो लाख ले गए बदमाश
स्क्रैप बेचने के बहाने बुलाकर कोल्ड ड्रिक में नशीला पदार्थ पिलाकर दो लाख ले गए बदमाश

जागरण संवाददाता, कैथल : स्क्रैप का काम करने वाले अमरगढ़ गामड़ी निवासी एक व्यक्ति को कोल्ड ड्रिक में नशीला पदार्थ पिलाकर दो लाख पांच हजार रुपये लेकर तीन युवक फरार हो गए। सिटी थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर जांच कर रही है।

पुलिस को दी शिकायत में अमरगढ़ गामड़ी निवासी बिजेंद्र ने बताया कि 20 जुलाई को उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। उक्त युवक ने उससे कहा कि वह तांबा बेचना चाहते हैं और माडल टाउन जींद रोड पर स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के पास खड़े हैं।

उक्त आरोपितों ने तांबा काफी मात्रा में बताया, इसलिए वह जेब में दो लाख पांच हजार रुपये लेकर वहां चला गया। तीनों युवक उसे मिले और बातचीत करते हुए उसे कोल्ड ड्रिक पिलाया। कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया। इसके बाद जब उसे होश आया तो वह जमीन पर पड़ा हुआ था। होश आने के बाद उक्त युवकों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

जब उसने अपनी जेब देखी तो पैसे गायब थे। घर आने के बाद इस बारे में परिवार वालों को आपबीती बताई। पहले अपने स्तर पर वह जांच करते रहे, लेकिन कुछ पता न चलने पर मामले की शिकायत सिटी थाना पुलिस में दी गई।

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

रमेश कुमार, सिटी जांच अधिकारी। कंबाइन का टायर चुराने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

जासं, कैथल : पुलिस ने कंबाइन का स्टेपनी टायर चुराने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कंबाइन का स्टेपनी टायर चुराने के मामले में चौकी रामथली प्रभारी एएसआइ राजबीर सिंह की टीम ने रामथली निवासी आरोपित निर्भय उर्फ गोधू व दीपक को गिरफ्तार कर टायर बरामद कर लिया है। इस मामले में डेरा उरलाना रोड रामथली निवासी संदीप सिंह की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोपितों ने पांच जुलाई की रात को टायर चोरी किया था।

chat bot
आपका साथी