कलायत नगरपालिका की बैठक में दो करोड़ 73 लाख का बजट पास

कार्यवाहक चेयरपर्सन पूजा धीमान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व चेयरपर्सन रजनी राणा सहित 14 पार्षदों ने दो करोड़ 73 लाख रुपये के बजट पर अपनी सहमति दर्ज की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:13 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:13 AM (IST)
कलायत नगरपालिका की बैठक में दो करोड़ 73 लाख का बजट पास
कलायत नगरपालिका की बैठक में दो करोड़ 73 लाख का बजट पास

संवाद सहयोगी, कलायत : कलायत नगर पालिका का वीरवार को सालाना बजट पास हो गया। कार्यवाहक चेयरपर्सन पूजा धीमान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व चेयरपर्सन रजनी राणा सहित 14 पार्षदों ने दो करोड़ 73 लाख रुपये के बजट पर अपनी सहमति दर्ज की। बजट में खर्च के लिए दो करोड़ 58 लाख रुपये का प्रावधान रखा गया है। हालांकि नपा के कुल 13 निर्वाचित और दो मनोनीत सदस्यों में से वार्ड 7 से महिला पार्षद नीरज राणा निजी कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो पाई। उन्होंने भी बजट का समर्थन किया। नगर पालिका सचिव राजेश शर्मा, लेखाकार सचिन गिल, सुपरवाइजर सोमप्रकाश शर्मा ने बैठक की औपचारिकताओं को पूरा करवाया। वर्ष 2020-2021 में दो करोड़ 85 लाख 50 हजार रुपये की आय का लक्ष्य रखा गया था। 22 अप्रैल 2021 की बजट बैठक से पहले पांच मार्च को बजट बैठक बुलाई गई थी। इससे तत्कालीन वाइस चेयरपर्सन पूजा धीमान सहित आठ पार्षदों ने दूरी बनाए रखी थी। इसके बाद नौ मार्च को आयोजित बैठक में पूजा धीमान सहित आठ पार्षदों ने असहमति जताई थी।

कलायत के सौंदर्यीकरण एवं व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए बैठक में दो करोड़ 73 लाख रुपये का बजट रखा गया था। इसमें सफाई कर्मचारियों सहित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का वेतन, शहर को निरंतर जगमग रखने, सफाई, हाउस टैक्स, फायर टैक्स, विकास कर, किराया, डोर-टू-डोर सर्विस चार्ज, बिजली कर, विभिन्न तरह के खर्च, लाइसेंस यू/एस 128, एड एंड रिफंड, ब्याज, मत्स्य पालन, ग्रांट इन एड, शो टैक्स, रोड कट, मलबा फीस, टेंडर फार्म फीस और हर वर्ग को निर्बाध रूप से सहूलियत प्रदान करने के जरूरी कार्य शामिल रहेंगे। नगर पालिका कार्यवाहक चेयरपर्सन पूजा धीमान ने कहा कि सालाना बजट में आय और व्यय का बेहतर संतुलन रखा जाएगा। शहर को नया लुक देना उनका मकसद रहेगा। इसके लिए सभी पार्षदों से राय शुमारी निरंतर जारी रहेगी। दृष्य बदला हुआ था

इस बार बैठक का ²श्य बदला हुआ था। पिछली बैठक तक जो चेयरपर्सन की कुर्सी पर बैठकर ऐसी ही बैठक की अध्यक्षता करतीं थीं, वही रजनी राणा आज मेज के दूसरी तरफ थीं। पहली बार यह बैठक वाइस चेयरपर्सन पूजा धीमान की अध्यक्षता में हुई। यह रहे मौजूद

बैठक में पूर्व प्रधान रजनी राणा, सुमन बंसल, कर्णदीप दहिया, विक्रम राणा, सुरेश कुमार, राजीव राणा, सुनीता धीमान, सतीश धीमान, शशि बाला कौशिक, मीनाक्षी जेष्ठ, निशु अग्रवाल, मनोनीत पार्षद रणबीर धानियां और भारत मन्नू कपूर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी