अंत्योदय उत्थान मेलों में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को लाएं- प्रदीप दहिया

कैथल (वि) मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से आयोजित वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेशभर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:02 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:02 PM (IST)
अंत्योदय उत्थान मेलों में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को लाएं- प्रदीप दहिया
अंत्योदय उत्थान मेलों में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को लाएं- प्रदीप दहिया

कैथल (वि): मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से आयोजित वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्तों से मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत जिलों में लगाए जा रहे अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों की जानकारी हासिल की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इसके बाद उपायुक्त प्रदीप दहिया ने सभी संबंधित विभागाध्यक्षों की बैठक लेकर कहा कि जो दिशा-निर्देश मिले हैं, उनकी अनुपालना के तहत हमें मेलों का सफल आयोजन करवाना है। 25 दिसंबर से पहले-पहले सभी मेलों का आयोजन करवाना है। निरंतर शेडयूल के अनुसार मेलों का आयोजन किया जाता रहेगा और विभिन्न विभागों के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन मेलों में ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित योग्य लाभार्थियों को बुलाने के लिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी समन्वय बनाकर उन्हें बुलाना सुनिश्चित करें। उन्हें मेलों से संबंधित जो आवश्यक जानकारी है, पहले से ही बता दें। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी इस कार्य के लिए ग्राम सचिवों को अवगत करवाते हुए उनका मार्गदर्शन करें। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त समवर्तक सिंह, एसडीएम दिलबाग सिंह, नवीन कुमार, विरेंद्र सिंह ढुल, सीटीएम अमित कुमार, डीएमसी कुलधीर सिंह, जिप सीईओ सुरेश राविश, जिप अतिरिक्त सीईओ गुलजार अहमद, डीडीपीओ जसविद्र सिंह, डीएसडब्ल्यूओ कुलदीप शर्मा, डीआइओ दीपक खुराना, मत्स्य अधिकारी सुरेंद्र कुमार, एलडीएम विनोद कुमार, ईओ कुलदीप सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी