भारत विकास परिषद ने कैंडल निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने रविवार रात को पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम शहीदी स्मारक पर आयोजित किया गया। सभी सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 08:26 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 08:26 AM (IST)
भारत विकास परिषद ने कैंडल निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि
भारत विकास परिषद ने कैंडल निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, कैथल : भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने रविवार रात को पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम शहीदी स्मारक पर आयोजित किया गया। सभी सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद किया। पिहोवा चौक तक कैंडल मार्च भी निकाला। इसमें परिषद सदस्यों के परिवार वाले भी शामिल हुए। इस दौरान देश की सेना ¨जदाबाद, हमारे शहीद जवान अमर रहे, भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लोगों ने लगाए। परिषद के क्षेत्रिय संरक्षक डॉ. अशोक गर्ग, रेडक्रास सोसायटी के वाइस चेयरमैन डा. मुकेश कुमार अग्रवाल, सचिव हरीश चावला ने कहा कि शहीदों ने जो कुर्बानी दी है, उसे कभी बुलाया नहीं जा सकता। शहीदों के इस बलिदान का भारत सरकार को बदला लेना चाहिए। पाकिस्तान ने जो कायरता दिखाई है उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। हमारे एक सैनिक हजारों के बराबर है। भारत सरकार ने सेना को जो खुली छूट दी है उसका परिणाम भी जल्द सामने आएगा।

chat bot
आपका साथी