ढांड बिजली निगम में कार्यरत जेई के तबादले के लिए भाकियू ने दिया ज्ञापन

भाकियू के युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना के नेतृत्व में किसान संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत निगम पूंडरी के कार्यकारी अभियंता सोमवीर सिंह से मिला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 09:44 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 09:44 AM (IST)
ढांड बिजली निगम में कार्यरत जेई के  तबादले के लिए भाकियू ने दिया ज्ञापन
ढांड बिजली निगम में कार्यरत जेई के तबादले के लिए भाकियू ने दिया ज्ञापन

संवाद सहयोगी, पूंडरी : भाकियू के युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना के नेतृत्व में किसान संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत निगम पूंडरी के कार्यकारी अभियंता सोमवीर सिंह से मिला और उन्हें ढांड सब डिवीजन में कार्यरत 2 जेई के खिलाफ गड़बड़ी के सबूत लिखित में सौंपते हुए कहा कि ये दोनो जेई किसानों को तंग करते हैं और इनके तबादले नहीं किए गए तो किसान सड़कों पर उतरने से परहेज नहीं करेंगे। कसाना ने कहा कि बिजली बोर्ड ढांड में कार्यरत जेई हरदीप व कुलदीप द्वारा निरंतर किसानों को तंग किया जा रहा है और खराब ट्रांसफार्मर ठीक करवाने व अन्य बिजली संबंधी कार्य भी ये दोनों जेई दलालों के माध्यम से करते है। विक्रम कसाना ने बताया कि कार्यकारी अभियंता ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके द्वारा सौंपी गई शिकायत व ज्ञापन के बाद एक कमेटी गठित कर दी गई है जो इन सभी आरोपों की जांच करेगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। भारतीय किसान संघ के प्रदेश प्रवक्ता रणदीप आर्य ने कहा कि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के तबादले दूर के स्टेशनों पर किए जाने चाहिए नहीं तो सभी किसान संगठन मिलकर काम न करने वाले कर्मचारियों को गांव में नहीं घुसने देंगे। इस मौके पर कृष्ण कौल, हंसराज कसाना, दीपक वालिया, राजेश पूंडरी मौजूद रहे।

--------------

chat bot
आपका साथी