घटिया किस्म की दवाइयां बेचे जाने के विरोध में भाकियू ने की नारेबाजी

पेस्टीसाइड की दुकानों पर घटिया किस्म की दवाइयां बेचे जाने के विरोध में भाकियू ने ढांड मार्केट कमेटी में मीटिग बुलाई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 09:21 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 09:21 AM (IST)
घटिया किस्म की दवाइयां बेचे जाने के  विरोध में भाकियू ने की नारेबाजी
घटिया किस्म की दवाइयां बेचे जाने के विरोध में भाकियू ने की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, ढांड: पेस्टीसाइड की दुकानों पर घटिया किस्म की दवाइयां बेचे जाने के विरोध में भाकियू ने ढांड मार्केट कमेटी में मीटिग बुलाई। अध्यक्षता प्रदेश महासचिव भूरा राम पबनावा ने की। मीटिग में जिला प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया। पबनावा ने कहा कि ढांड सहित पूरे जिला में पेस्टीसाइड की दुकानों पर घटिया किस्म की दवाइयां धड़ल्ले से बेच कर किसानों को चूना लगाया जा रहा है। ज्यादातर किसान दवाइयों के बारे कोई जानकारी नहीं रखते। किसान दुकान पर जाकर विक्रेता से नाम से दवाई मांगते है। दुकानदार उन्हें घटिया किस्म की दवाइयां दे रहे हैं। इससे ना तो धान में खरपतवार का नाश होता है और ना ही अन्य प्रकार की बीमारियों पर किसी प्रकार का असर होता है। जब किसान इसकी शिकायत लेकर दुकानदार के पास जाते है तो दुकानदार उन्हें यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं कि है आपने सही तरह से प्रयोग नहीं किया। भाकियू कृषि विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत कर चुकी है, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकल रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि यह सब कुछ उनकी मिलीभगत के चलते हो रहा है। नौ जुलाई तक अगर दुकानों पर घटिया किस्म की दवाइयों पर रोक नहीं लगाई तो भाकियू 10 जुलाई को पूंडरी मासिक मीटिग में आर-पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लेगी।

वर्जन : रिपोर्ट नहीं आई है

कृषि विभाग एसडीओ सतीश नारा ने बताया कि गत सप्ताह ढांड से सभी दुकानों से सैंपल लेकर टेस्टिग के लिए लैब में भेजे जा चुके हैं। इनकी अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। अगर किसी दवाई विक्रेता के सैंपल फेल हो जाते है तो नियमानुसार उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कुछ दिनों में दुकानों से दवाइयों के सैंपल लिए जाएंगे। किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी