बासमती के भाव में तेजी, 1121 के दाम फिर 50 रुपये गिरे

जागरण संवाददाता कैथल बासमती धान के भाव में आए उछाल से किसानों को राहत मिली है। रविवा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:39 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:39 PM (IST)
बासमती के भाव में तेजी, 1121 के दाम फिर 50 रुपये गिरे
बासमती के भाव में तेजी, 1121 के दाम फिर 50 रुपये गिरे

जागरण संवाददाता, कैथल : बासमती धान के भाव में आए उछाल से किसानों को राहत मिली है। रविवार को 4080 रुपये प्रति क्विटल व 1121 के भाव 3800 रुपये, 1718 के भाव 3850 व मुच्छल के भाव 3550 रुपये प्रति क्विटल मिले। पिछले सप्ताह काफी कम भाव थे। अब तेजी आने से किसानों ने राहत की सांस ली है। शुरूआत में बासमती के अच्छे भाव मिले, 4400 रुपये प्रति क्विटल तक भाव पहुंच गए थे, लेकिन पिछले सप्ताह चार हजार से भी कम भाव आए गए। अब फिर से कुछ तेजी आई है। हालांकि पिछले साल की अपेक्षा 1121 के भाव तो अच्छे हैं, लेकिन बासमती के भाव अभी भी कम मिल रहे हैं। पांच हजार से ज्यादा भाव मिलने की उम्मीद किसानों को है। वहीं अब हैफेड द्वारा इस किस्म के धान की खरीद करने से किसानों की उम्मीद बढ़ी है। पिछले एक सप्ताह से हैफेड एजेंसी की तरफ से कैथल, करनाल, सिरसा व कुरुक्षेत्र की मंडियों से बासमती धान की खरीद की जा रही है। दो लाख क्विटल बासमती धान की खरीद हैफेड एजेंसी करेगी। खरीद के बाद धान को दूसरे देशों में निर्यात किया जाएगा।

---------------

नई अनाज मंडी एसोसिएशन प्रधान श्याम लाल गर्ग, उपप्रधान धर्मपाल कठवाड़ ने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार धान के सीजन में किसानों को अच्छे भाव मिले। शुरूआत में 1509 व पीआर का अच्छा भाव मिला। 1509 को तीन हजार रुपये प्रति क्विटल तक बिका, जबकि पिछले सीजन में तो 1500 से भी कम भाव में यह धान बिका था। इसी तरह से 1121, बासमती, मुच्छल व 1718 के भाव भी अच्छे मिल रहे हैं। चार-पांच दिनों से भाव में उतार-चढ़ाव हो रहा है। सोमवार को बासमती के भाव में 30 से 35 रुपये की तेजी आई है, लेकिन 1121 के भाव 50 रुपये तक गिरे हैं।

chat bot
आपका साथी