पशु क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बैंक नहीं दे रहे लोन

पशु क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुपालकों को बैंक लोन नहीं दे रहे हैं। पशुपालकों को कभी पशुपालन विभाग भेजा जा रहा है कभी कागजों में कमी निकाल रहे हैं। इससे पशुपालकों में गहरा रोष हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 06:20 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 06:20 AM (IST)
पशु क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बैंक नहीं दे रहे लोन
पशु क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बैंक नहीं दे रहे लोन

जागरण संवाददाता, कैथल : पशु क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुपालकों को बैंक लोन नहीं दे रहे हैं। पशुपालकों को कभी पशुपालन विभाग भेजा जा रहा है, कभी कागजों में कमी निकाल रहे हैं। इससे पशुपालकों में गहरा रोष हैं। पशुपालकों का कहना है कि पशुपालकों के लिए सरकार ने कम ब्याज की दर पर स्कीम तो शुरू कर दी, लेकिन बैंक लोन पास नहीं कर रहे। वे पिछले तीन-चार दिन से कभी बैंक तो कभी पशुपालन विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। यदि लोन देना ही नहीं था, तो योजना की शुरूआत ही नहीं करनी चाहिए थी। बाक्स-

बैंक अधिकारी आवेदन लेने से कर रहे मना : राकेश

पशुपालक राकेश ने बताया कि उसका खाता बैंक हरसौला में है। वहां पर पशुपालन विभाग से साइन करवाने के बाद आवेदन जमा करवाने गया था। लेकिन बैंक अधिकारियों ने आवेदन लेने से मना कर दिया। वे मांग करते हैं कि चक्कर कटवाने की जगह बैंक से योजना का लाभ दें। ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो। बाक्स-

हस्ताक्षर में निकाल रहे कमी : कविता

कुतुबपुर निवासी कविता ने बताया कि वह पशुओं का क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पांच दिन से बैंकों के चक्कर काट रही है। बैंक कर्मचारी कागज पर पशुपालन अधिकारी के गलत हस्ताक्षर निकाल रहे है। परेशान करने की जगह उनका काम किया जाए ताकि परेशानी दूर हो। बाक्स-

आवेदन जमा करवाने से कर रहे मना : अमरीक

धौंस निवासी अमरीक ने बताया कि बैंक आवेदन जमा लेने से मना कर रहे हैं। उनका कहना है कि हमारे बैंक के पास ऐसी कोई योजना नहीं है। हम आवेदन नहीं ले सकते है। सरकार को इन बैंकों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। 6797 रुपये प्रति किस्त पशुपालकों को दी जाएंगी

इस योजना के अंतर्गत राज्य के जिन लोगों के पास एक गाय है, उन किसानों को एक गाय पर 40783 रुपये का लोन राज्य सरकार देती है। यह लोन हर महीने 6 बराबर किस्तों यानी 6797 रुपये प्रति किस्त में क्रेडिट कार्ड के जरिये किसानों को दिया जाएगा। इसी तरह एक भैंस रखने वाले किसानों को 60249 रुपये तक का लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। यह पैसा किसान को एक साल के अंदर चार फीसदी सालाना ब्याज के साथ लौटाना होगा। समय पर लोन चुकाने वाले किसानों को ब्याज में सौ फीसद की छूट दी जाएगी। यदि कोई किसान पशु किसान क्रेडिट कार्ड से 1.60 लाख रुपये से ज्यादा का लोन लेता है तो उसे सामान्य ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा।

पशुपालन विभाग समय पर कर रहा काम : डा. सुरेंद्र

पशुपालन विभाग के क्रेडिट कार्ड योजना प्रभारी डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि यहां से आवेदन पर हस्ताक्षर कर पशुपालकों को दे रहे हैं, लेकिन आगे बैंक कर्मचारी को काम करना होता है। पशुपालन विभाग समय पर कागजी कार्रवाई पूरी कर रहा है।

chat bot
आपका साथी