विशेष पखवाड़े के तहत बनाए जाएंगे आयुष्मान गोल्डन कार्ड : डीसी

कैथल विशेष पखवाड़े के तहत आयुष्मान योजना से जुड़े जिन लाभार्थियों ने गोल्डन कार्ड नहीं बनवाए हैं उन सभी को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरपु से विशेष वाहन चलाए गए हैं। नागरिक अस्पताल से डीसी सुजान सिंह ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 06:39 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 06:39 AM (IST)
विशेष पखवाड़े के तहत बनाए जाएंगे आयुष्मान गोल्डन कार्ड : डीसी
विशेष पखवाड़े के तहत बनाए जाएंगे आयुष्मान गोल्डन कार्ड : डीसी

फोटो नं. 19 जागरण संवाददाता, कैथल : विशेष पखवाड़े के तहत आयुष्मान योजना से जुड़े जिन लाभार्थियों ने गोल्डन कार्ड नहीं बनवाए हैं, उन सभी को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरपु से विशेष वाहन चलाए गए हैं। नागरिक अस्पताल से डीसी सुजान सिंह ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डीसी ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों का सरकारी व पैनल के अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का सालाना मुफ्त इलाज किया जाता है। जिला में 79 हजार 121 परिवार हैं, जो इस योजना में पंजीकृत हैं। उनमें से कई पात्र व्यक्तियों ने अपने गोल्डन कार्ड नहीं बनवाए हैं, उन्हें जागरूक करने के लिए विशेष वाहन चलाए गए हैं।

डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की 34 गाड़ियों शहर के वार्डों और गांव-गांव जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जागरूक करेंगी। जिला के 350 कॉमन सर्विस सेंटरों में लाभार्थियों के मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएंगे। इसके साथ-साथ सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, नागरिक अस्पतालों के साथ-साथ पैनल के 10 प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला में कुल 79 हजार 121 परिवारों में से 58 हजार 421 ग्रामीण तथा 20 हजार 700 शहरी परिवार हैं। इन सभी परिवारों के सदस्यों की संख्या मिलाकर लगभग 3 लाख 50 हजार है। अभी तक इनमें से लगभग 1 लाख 50 हजार व्यक्तियों के गोल्डन कार्ड बनवाए जा चुके हैं, बाकी सभी व्यक्तियों के इस विशेष पखवाड़े के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक व्यक्ति इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ले सकें। आयुष्मान से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए 14555 ट्रोल फ्री नंबर पर कॉल किया जा सकता है।

इस मौके पर सीटीएम अमित कुमार, सिविल सर्जन डा. ओमप्रकाश, डॉ. रेनू चावला, जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप शर्मा, डा.संदीप जैन, डा.जसजीत सिंह मौजूद रहे। इन सभी गांवों में बचे हैं बिना आयुष्मान कार्ड बनाए अधिक लाभार्थी जिला के 18 गांवों में इस योजना से जुड़े अधिक लाभार्थी हैं, जिन्होंने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है। गांव पाई में 2067, सेरधा में 1675, राजौंद में 1585, बालू में 1560, क्योड़क में 1512, सजूमा में 1458, किठाना में 1392, मटौर में 1389, फरल में 1368, खरक में 1301, हाबड़ी में 1268, सीवन में 1264, पाड़ला में 1222, भागल में 1209, चंदाना में 1082, जाखौली में 1079, सिसला-सिसमौर में 1043, सौंगल में 1015 पात्र व्यक्तियों ने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए हैं।

chat bot
आपका साथी