आइआइटी की प्रवेश परीक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक सीवन में विभागीय आदेशानुसार एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही ने शिरकत की जबकि अध्यक्षता जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दलीप सिंह ने की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:58 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:58 AM (IST)
आइआइटी की प्रवेश परीक्षा में स्थान प्राप्त  करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
आइआइटी की प्रवेश परीक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, सीवन : राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक सीवन में विभागीय आदेशानुसार एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही ने शिरकत की, जबकि अध्यक्षता जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दलीप सिंह ने की। इस कार्यक्रम में सुपर 100 में आने वाले आइआइटी की प्रवेश परीक्षा परिणाम में अव्वल रहने पर छात्र रवि भारती को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह खारा थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि कठोर परिश्रम से सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने इस वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय के अधीन प्रतिष्ठित महाविद्यालयों में स्थान प्राप्त करने वाले 12वीं के राहुल व हरिचंद को यादगार चिन्ह व प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बीईओ सुदर्शन शर्मा, अमित गुप्ता, राकेश नारंग, नितिन बठला, राकेश नारंग, मनप्रीत कौर, मीनाक्षी वर्मा, प्राध्यापक डा. राम निवास शर्मा, सुरेश कुमार, जय गोपाल, अनिल कुमार, सुरेश राविश, सतीश कुमार, लाल सिंह, अंशुल कुमार मौजूद रहे।

आरोही माडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी हुआ आयोजन

राजौंद : आरोही माडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सौंगरी में शुक्रवार को विशेष सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता स्कूल की प्रिसिपल डा. सुनीता आहूजा ने की। उन्होंने बताया कि यह सम्मान समारोह विद्यालय के छात्र हर्ष का सुपर 100 के तहत जेई एडवांस की परीक्षा में सफल होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही तथा अन्य अतिथि जिला गणित विशेषज्ञ जितेंद्र सिंह, जीव विज्ञान प्रवक्ता सुनीता गुलाटी व प्रवक्ता सतीश भाटिया ने शिरकत की। डीईओ ने छात्र हर्ष के सभी अध्यापकों व छात्र को सम्मान चिन्ह और मेडल देकर सम्मानित किया। प्रिसिपल ने बताया कि छात्र हर्ष ने इस परीक्षा में सफल होकर अपने माता-पिता एवं गांव का नाम भी रोशन किया। अपने विद्यालय तथा जिले का नाम भी उज्ज्वल किया है। इस मौके पर जीव विज्ञान प्रवक्ता डा.रीना सैनी, पूनम शर्मा, राजकुमार, कुलदीप सैनी, राजेश कुमार व नवनीत कौर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी