शुरू हुए मांगलिक कार्य, 12 दिसंबर तक है शुभ मुहूर्त

तुलसी विवाह कार्यक्रम के बाद नौ नवंबर से मांगलिक कार्य शुरू हो चुके है। शुभ मुहूर्त के अनुसार अब 12 दिसंबर तक लगातार शुभ कार्य होंगे। इस दौरान 14 नवंबर और छह दिसंबर को छोड़कर अन्य सभी तिथियों में विवाह व गृह प्रवेश सहित अन्य मांगलिक कार्य किए जा सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 09:14 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 09:14 AM (IST)
शुरू हुए मांगलिक कार्य, 12 दिसंबर तक है शुभ मुहूर्त
शुरू हुए मांगलिक कार्य, 12 दिसंबर तक है शुभ मुहूर्त

जागरण संवाददाता, कैथल : तुलसी विवाह कार्यक्रम के बाद नौ नवंबर से मांगलिक कार्य शुरू हो चुके है। शुभ मुहूर्त के अनुसार अब 12 दिसंबर तक लगातार शुभ कार्य होंगे। इस दौरान 14 नवंबर और छह दिसंबर को छोड़कर अन्य सभी तिथियों में विवाह व गृह प्रवेश सहित अन्य मांगलिक कार्य किए जा सकेंगे। इस बार 28 नवंबर और एक दिसंबर को सबसे उत्कृष्ट मुहूर्त है, जो विवाह के लिए अत्यंत लाभकारी है। 12 दिसंबर के बाद गुरु अस्त होगा, जो एक महीने के बाद जनवरी की 15 जनवरी को गुरु दोबारा उदय होगा और शुभ कार्य आरंभ होंगे। बॉक्स :

12 दिसंबर तक लगातार शुभ मुहूर्त :

हनुमान वाटिका के मुख्य पुजारी विशाल शर्मा ने बताया कि आठ नवंबर तुलसी विवाह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद नौ नवंबर से मांगलिक कार्य शुरू हो चुके हैं। शर्मा ने बताया कि 14 नवंबर और छह दिसंबर को मृत्यु बाण होने के कारण इस दिन कोई शुभ कार्य नहीं किया जाएगा। जबकि 8 नवंबर और एक दिसंबर को सबसे उत्कृष्ट मुहूर्त है, इस दिन श्रवण नक्षत्र में साम्य योग है, जो विवाह के लिए अत्यंत लाभकारी होता है। विशाल शर्मा ने बताया कि नवंबर की 19, 20, 21, 22, 23, 28 और 30 तारीख को शुभ मुहूर्त है। जबकि दिसंबर में 1, 2, 3, 7, 8, 11, 12 तारीख को विवाह का उत्कृष्ट योग है। शर्मा ने बताया कि तुलसी विवाह कार्यक्रम के बाद करीब दो महीने तक लगातार शुभ कार्य किए जाते हैं।

chat bot
आपका साथी