नहीं शुरू हो पाया जाखौली अड्डा के राजकीय कन्या स्कूल में बनने वाले आडिटोरियम का निर्माण कार्य

सरकार के आदेशों के तहत शिक्षा विभाग द्वारा जाखौली अड्डा के राजकीय स्कूल में बनने वाले सभागार का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:42 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:42 AM (IST)
नहीं शुरू हो पाया जाखौली अड्डा के राजकीय कन्या स्कूल में बनने वाले आडिटोरियम का निर्माण कार्य
नहीं शुरू हो पाया जाखौली अड्डा के राजकीय कन्या स्कूल में बनने वाले आडिटोरियम का निर्माण कार्य

जागरण संवाददाता, कैथल : सरकार के आदेशों के तहत शिक्षा विभाग द्वारा जाखौली अड्डा के राजकीय कन्या स्कूल में आडिटोरियम बनाया जाना है। इसके लिए विभाग द्वारा करीब एक करोड़ 20 लाख रुपये की राशि भी स्वीकृत कर दी गई है। इस आडिटोरियम के निर्माण की दिशा में चार महीने पहले ही मुख्यालय में ड्राइंग बनाने के लिए भेजा गया था। इससे पहले स्कूल में मिट्टी की जांच भी की गई थी। परंतु अभी तक ड्राइंग न बनने के कारण यह प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो पाया है। बता दें कि इस आडिटोरियम का निर्माण जिला स्तर व शिक्षा विभाग के स्तर पर होने वाले भव्य कार्यक्रमों का आयोजन को लेकर करना है। बता दें कि यह ऑडिटोरियम जिले के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं होगा। परंतु ग्रांट आने के बावजूद इसके निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। 1.20 करोड़ रुपये का है प्रोजेक्ट

जाखौली अड्डे पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनने वाले आडिटोरियम करीब 1.20 क रुपये का प्रोजेक्ट है। निर्माण के लिए राशि पहले ही जिला परियोजना संयोजक समग्र शिक्षा अभियान के पास आ चुकी है। आडिटोरियम को 120 फुट लंबा और 80 फुट चौड़ा बनाने की योजना है। वहीं, 500 लोगों की सीटिग वाले आडिटोरियम के निर्माण की योजना है। ड्राइंग बनने का है इंतजार

शिक्षा विभाग के एसडीई सजल गुप्ता ने बताया कि अभी आडिटोरियम के ड्राइंग बनने का इंतजार है। कोरोना महामारी के कारण इस कार्य में थोड़ा विलंब हो सकता है। फिलहाल इस बारे में आला अधिकारी विस्तार से अधिक जानकारी दे सकते हैं।

chat bot
आपका साथी