बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले अब तक 33092 के काटे चालान

कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए बिना फेस मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले व्यक्तियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने अब तक 33 हजार 92 लोगों के चालान कर एक करोड 65 लाख 46 हजार रुपये जुर्माना वसूला है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 06:54 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 06:54 AM (IST)
बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घूमने  वाले अब तक 33092 के काटे चालान
बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले अब तक 33092 के काटे चालान

जागरण संवाददाता, कैथल : कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए बिना फेस मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले व्यक्तियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने अब तक 33 हजार 92 लोगों के चालान कर एक करोड 65 लाख 46 हजार रुपये जुर्माना वसूला है।

एसपी बताया कि कोविड-19 रोकथाम के लिए सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाना सभी के लिए अनिवार्य किया गया है, अवहेलना करने पर 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान है। एसपी ने बताया कि सरकार की तरफ से 25 मार्च 2020 को लगाए गए प्रथम लाकडाउन 7 मई 2021 तक कोविड-19 पर अंकुश लगाने की नियत से थाना शहर पुलिस ने 2302, थाना सिविल लाइन पुलिस ने 1929, थाना सदर पुलिस ने 1806, थाना ढांड पुलिस ने 1565, थाना पूंडरी पुलिस ने 2861, थाना राजौंद पुलिस ने 2940, थाना तितरम पुलिस ने 792, थाना सीवन पुलिस ने 785, थाना कलायत पुलिस ने 1548, थाना चीका पुलिस ने 3635, थाना महिला पुलिस ने 1316, थाना गुहला पुलिस ने 2275 व ट्रैफिक पुलिस ने 9338 व्यक्तियों के चालान किए। एसपी ने आमजन से आह्वान किया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी नागरिक अनावश्यक तौर पर घर से बाहर ना निकलें, लेकिन अति आवश्यक होने पर बाहर निकलते समय सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

एसपी लोकेन्द्र सिंह ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि दुकानदारी करते समय स्वयं भी फेस मास्क का अवश्य प्रयोग करें। अपने पास आने वाले बिना मास्क ग्राहकों को भी फेस मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें।

बाक्स-68 लोगों के चालान किए

यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 140 वाहन चालकों सहित कुल 208 लोगों के चालान पुलिस ने किए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की तरफ से कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए नियमों की पालना करने के लिए लोगों को निरंतर जागरुक किया जा रहा है। यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 140 वाहनों के चालान किए हैं।

chat bot
आपका साथी