लक्ष्ण नजर आते ही करवाएं कोरोना की जांच : डीसी

डीसी सुजान सिंह ने कहा कि कोरोना का प्रभाव अब दोबारा से बढ़ने लगा है इसलिए हम सभी को अलर्ट मोड में आने की काफी आवश्यकता है। आमजन का सबसे पहला कर्तव्य यही बनता है कि वह अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:36 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:36 AM (IST)
लक्ष्ण नजर आते ही करवाएं  कोरोना की जांच : डीसी
लक्ष्ण नजर आते ही करवाएं कोरोना की जांच : डीसी

जागरण संवाददाता, कैथल : डीसी सुजान सिंह ने कहा कि कोरोना का प्रभाव अब दोबारा से बढ़ने लगा है, इसलिए हम सभी को अलर्ट मोड में आने की काफी आवश्यकता है। आमजन का सबसे पहला कर्तव्य यही बनता है कि वह अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें। यदि व्यक्ति को खांसी, जुखाम जैसे कोरोना के लक्ष्ण नजर आए तो घबराए नहीं, बल्कि अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर कोरोना का टेस्ट करवाएं, ताकि समय पर ट्रिटमेंट हो सके।

डीसी सुजान सिंह ने कहा कि कोरोना को हराने की लड़ाई लंबी है। इसमें हम सभी को विशेष सावधानी बरतनी होगी। शारीरिक दूरी, मास्क लगाना, बार-बार हाथ धोना आदि आदतों को अपनी दिनचर्या में शुमार करना होगा। इसमें कोई भी लापरवाही नहीं बरतनी है। मास्क हमारी जिदगी बचाने का कार्य कर रहा है। दुकानदार मास्क लगाकर कार्य करें तथा ग्राहकों को भी कोरोना के बारे में जागरूक करें व बिना मास्क ग्राहक को सामान न दें। बाहर से कोई व्यक्ति किसी के घर आता है तो उसका भी विशेष ध्यान रखें, कहीं थोड़ी से लापरवाही आपके लिए खतरा न बन जाए।

उन्होंने कहा कि विशेषकर बच्चे व 70 या 80 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्गों को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। वे घर में रहते हुए रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने लिए काढ़ा आदि का सेवन करें। सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभागों के माध्यम से लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। कोरोना को हराने की लड़ाई में मन से कार्य करें, जो भी संशाधन हमारे पास हैं, उसका बेहतर ढंग से इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि सभी अपने एंड्रोयड मोबाइल में आरोग्य सेतू एप को डाऊनलोड करें। कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकलते समय मास्क नहीं भूले, क्योंकि सार्वजनिक स्थानों पर निकलते ही मास्क न होने पर 500 रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी