बारदाना व खरीद न होने से किसानों ने लगाया जाम

गांव बाबा लदाना में बनाए गए खरीद केंद्र पर बारदाना व गेहूं की खरीद न होने से गुस्साए किसानों ने जाम लगा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 10:04 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 10:04 AM (IST)
बारदाना व खरीद न होने से  किसानों ने लगाया जाम
बारदाना व खरीद न होने से किसानों ने लगाया जाम

जासं, कैथल : गांव बाबा लदाना में बनाए गए खरीद केंद्र पर बारदाना व गेहूं की खरीद न होने से गुस्साए किसानों ने जाम लगा दिया। जाम की सूचना पाकर संगतपुरा चौकी इंचार्ज सुभाष चंद मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा कर जाम खु़लवाया। उन्होंने कहा कि जल्द ही अधिकारियों को सूचना देकर बारदाना उपलब्ध करवाया जाएगा। जाम लगने के सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। किसानों ने कहा कि अभी तक मंडी में खरीद का कार्य भी सही नहीं हो पाया है। बारदाना नहीं मिलने के कारण गेहूं खुले आसमान के नीचे तीन-तीन दिन से पड़ा है। कई बार वे आढ़तियों को लेकर खरीद एजेंसियों से मिल चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे संबंधित शिकायत को लेकर डीसी से मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी