आइटीआइ में विभिन्न ट्रेडों में दाखिला लेने के लिए 30 सितंबर तक करें आनलाइन आवेदन : डीसी

डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि आइटीआइ में विभिन्न ट्रेडों में दाखिला लेने के लिए 30 सितंबर तक आनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा आइटीआइ की 11 इंजीनियरिग ट्रेड में दाखिला लेने पर महिला प्रशिक्षणार्थियों को 500 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इन ट्रेड में महिला प्रशिक्षणार्थियों के दाखिले को बढ़ाने के लिए यह कदम हरियाणा सरकार द्वारा उठाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:00 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:00 PM (IST)
आइटीआइ में विभिन्न ट्रेडों में दाखिला लेने के लिए 30 सितंबर तक करें आनलाइन आवेदन : डीसी
आइटीआइ में विभिन्न ट्रेडों में दाखिला लेने के लिए 30 सितंबर तक करें आनलाइन आवेदन : डीसी

जागरण संवाददाता, कैथल : डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि आइटीआइ में विभिन्न ट्रेडों में दाखिला लेने के लिए 30 सितंबर तक आनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा आइटीआइ की 11 इंजीनियरिग ट्रेड में दाखिला लेने पर महिला प्रशिक्षणार्थियों को 500 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इन ट्रेड में महिला प्रशिक्षणार्थियों के दाखिले को बढ़ाने के लिए यह कदम हरियाणा सरकार द्वारा उठाया गया है। डीसी ने कहा कि राज्य में सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न ट्रेड चलाई जा रही है, परंतू कई ट्रेड में महिलाएं ज्यादा दाखिला नहीं लेती हैं, जिन ट्रेडों में रोजगार के ज्यादा अवसर होते हैं। इंडस्ट्री से जुड़ी मांग को पूरा करने के लिए विशिष्ट आइटीआइ इंजीनियरिग ट्रेड में दाखिला लेने वाली महिला प्रशिक्षणार्थियों को सरकार ने 500 रुपये प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया है। विभाग ने सत्र 2020-2021 और 2021-22 के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नियमानुसार प्रोत्साहन राशि की अदायगी तिमाही आधार पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि 500 रुपये प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए नियम एवं शर्तें तय की गई है, जिसके तहत प्रशिक्षणार्थी हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी हो, हर तिमाही में कक्षा में हाजिरी कम से कम 80 प्रतिशत हो। यह लाभ परियोजना की समापन तिथि 30 नवंबर 2022 तक ही दिया जाएगा। यह लाभ महिला प्रशिक्षणार्थियों को सभी वर्तमान लाभों के अतिरिक्त होगा। इन 11 ट्रेडों में कारपेंटर, मशीनिस्ट ग्राईंडर, टूल एंड डाई मेकर, फिटर, मशीनिष्ट, पलम्बर, वैल्डर, टर्नर, प्लास्टिक प्रोसैसिग आप्रेटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक रैफ्रिजरेशन एंड एअर कंडीशनिग शामिल हैं। इन ट्रेडों में दाखिला लेने के लिए आवेदकों को आधार कार्ड, फैमिली आईडी, 10वीं या 12वीं कक्षा प्रमाण-पत्र, गैप सर्टिफिकेट, चरित्र सर्टिफिकेट, डोमिसाईल, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति सर्टिफिकेट आनलाइन जमा करवाने होंगे।

chat bot
आपका साथी