जिला में 27 प्रकार की सेवाओं के लिए सरल हरियाणा पर करें आवेदन : डीसी

डीसी सुजान सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिला में 27 विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए सरल हरियाणा पर आवेदन करना होगा। इसमें 14 सेवाएं ऐसी हैं जो ऑटो अप्रूव्ड होगी। 13 सेवाओं पर डीसी मूल्यांकन करने के बाद ही अप्रूवल देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:35 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:35 AM (IST)
जिला में 27 प्रकार की सेवाओं के लिए  सरल हरियाणा पर करें आवेदन : डीसी
जिला में 27 प्रकार की सेवाओं के लिए सरल हरियाणा पर करें आवेदन : डीसी

जागरण संवाददाता, कैथल: डीसी सुजान सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिला में 27 विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए सरल हरियाणा पर आवेदन करना होगा। इसमें 14 सेवाएं ऐसी हैं, जो ऑटो अप्रूव्ड होगी। 13 सेवाओं पर डीसी मूल्यांकन करने के बाद ही अप्रूवल देंगे। इन सभी सेवाओं की अनुमति के लिए किसी भी सरकारी विभाग के कार्यालय में नहीं जाना होगा, उन्हें ऑनलाइन ही इस अनुमति मिल जाएगी।

इन 14 आवश्यक एवं आपातकालीन सेवाओं को मिलेगी ऑटो अप्रूवल :

1. होटल द्वारा खाना घर पहुंचाना, मेडिसन, पैथोलॉजी लैब्स, ऑप्टिशियंस, सप्लाई चेन, ई-कॉमर्स, मेडिकल इक्यूपमेंट्स। (साप्ताहिक)

2. क्लीनिक के कर्मचारी, नर्सिंग हॉम, औषधि केंद्र, मेडिकल / पैरामेडिकल, बैंक व एटीएम (साप्ताहिक)

3. अग्निशमन व एंबुलेंस (साप्ताहिक)

4. सरकारी कर्मचारी (केंद्र / राज्य) (साप्ताहिक)

5. उद्योग-दूध व दूध के प्रोडक्ट्स (साप्ताहिक)

6. आइटी, आइटीइएस, बीपीओ, डाटा सेंटर, कॉल सेंटर (साप्ताहिक)

7. मेडिकल इमरजेंसी (एक दिवसीय)

8. पॉवर व इलेक्ट्रिसिटी जैसे जैनरेशन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन (साप्ताहिक)

9. गर्भावस्था (एक दिवसीय)

10. प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी (एक दिवसीय)

11. शेड्यूल फ्लाइट (एक दिवसीय)

12. सीनियर सिटीजन के लिए खाना, मेडिकल व अन्य (साप्ताहिक)

13. परीक्षा (एक दिवसीय)

14. पॉजीटिव व्यक्तियों के एटेंडेंट व क्वारंटाइन व्यक्तियों के लिए मेडिसिन के लिए (एक दिवसीय)

इन 13 सेवाओं को मूल्यांकन के बाद मिलेगी अप्रूवल :

1. आपातकालीन सर्जरी शेड्यूल (एक दिवसीय)

2. कटाई व बुआई मशीनों के लिए (साप्ताहिक)

3. होटल में टूरिस्ट, मेडिकल, इमरजेंसी स्टाफ, लॉकडाउन में फंसे व्यक्तियों के लिए (साप्ताहिक)

4. गैर-चिकित्सा आपातकाल (एक दिवसीय)

5. गंभीर उपचार में कैंसर, ट्रांसप्लांट, ब्लड ट्रांसफ्यूजन (एक दिवसीय)

6. पेट्रोल पंप, एलपीजी, सीएनजी (साप्ताहिक)

7. पालतू जानवर आपातकाल ( एक दिवसीय)

8. प्रोडक्ट यूनिट (साप्ताहिक)

9. आवश्यक वस्तुओं के विनिर्माण ईकाइयों के कर्मचारी (साप्ताहिक)

10. क्वारंटाइन एस्टेब्लिशमेंट (साप्ताहिक)

11. रेलवे, एयरपोट, टेलीकम्यूनिकेशन, इंटरनेट, केबल व ब्रॉडकास्टिग सेवाओं के स्टाफ (साप्ताहिक)

12. आवश्यक सेवाओं के लिए ट्रांसपोर्ट (साप्ताहिक)

13. कोल्ड स्टोरेज व वेयर हाउस (साप्ताहिक)

chat bot
आपका साथी