महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी, अब तक हुए 400 आवेदन

प्रदेश के पहले महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्सो के लिए दाखिले को आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस प्रक्रिया के तहत अब तक कुल 400 आवेदन आ चुके हैं। इस प्रक्रिया के तहत 400 में से 190 विद्यार्थियों द्वारा आवेदन फीस भी जमा करवाई चुकी है। विवि प्रशासन द्वारा अभी तक आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक रखी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 07:55 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 07:55 AM (IST)
महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी, अब तक हुए 400 आवेदन
महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी, अब तक हुए 400 आवेदन

जागरण संवाददाता, कैथल : प्रदेश के पहले महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्सो के लिए दाखिले को आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस प्रक्रिया के तहत अब तक कुल 400 आवेदन आ चुके हैं। इस प्रक्रिया के तहत 400 में से 190 विद्यार्थियों द्वारा आवेदन फीस भी जमा करवाई चुकी है। विवि प्रशासन द्वारा अभी तक आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक रखी है। हालांकि इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। इस समय विवि में छह-छह आचार्य और शास्त्री व 15 डिप्लोमा कोर्स करवाएं जा रहे हैं। इस प्रक्रिया में संस्कृत विषय पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थी आवेदन करने के बाद विवि में दाखिला ले सकते हैं। बता दें कि इस बार संस्कृत विवि का तीसरा सत्र शुरू होगा। विवि में पिछले वर्ष योग और आयुर्वेद का नया डिप्लोमा शुरू किया गया था। इस समय में विवि के करीब पांच सौ विद्यार्थी संस्कृत विषय के विभिन्न आचार्य व शास्त्री के कोर्स कर रहे हैं।

संस्कृत विवि में इन डिग्री कोर्सो में करवाई जा रही है पढ़ाई

वर्तमान में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय में आचार्य और शास्त्री में व्याकरण, ज्योतिष, साहित्य, दर्शन, हिदू अध्ययन, संस्कृत पत्रकारिता, योग और वेद का कोर्स करवाया जा रही है। वहीं, डिप्लोमा में अंशकालीन पाठ्यक्रम में संस्कृत पत्रकारिता, वेब-डिजाइनिग, जीवन-प्रबंधन, ज्योतिष, भाषा शिक्षण, वैदिक-गणित, योग, कर्मकांड, संगणक यानि कंप्यूटर, आयुर्वेद, वास्तुशास्त्र, लिपिशिक्षण, वेद, पर्यावरण, भारतीय संस्कृति का डिप्लोमा करवाया जा रहा है।

विश्वविद्यालय में आचार्य और शास्त्री व डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया सात जून को शुरू की गई थी। अब 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया में तेजी आई है। अब तक कुल 400 विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन कर दिया है। विवि में विद्यार्थियों को रोजगारपरक कोर्स करवाने का कार्य किया जा रहा है।

राजकुमार मित्तल, कुलपति, महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय, कैथल।

chat bot
आपका साथी